जियो ब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है। जोसेफ इससे पहले आईटीआई म्युचुअल फंड के मुख्य कार्य अधिकारी और मुख्य निवेश अधिकारी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकारी मिली है।
उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक जोसेफ मार्च 2023 से जियो फाइनैंशियल सर्विसेज में भी बतौर स्पेशल प्रोजेक्ट हेड जुड़े हुए हैं। आईटीआई फंड में अपने तीन साल के कार्यकाल से पहले वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड में एक दशक से अधिक तक फंड मैनेजर रह चुके हैं।
उम्मीद की जा रही है कि जियो ब्लैकरॉक एएमसी जल्द ही म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करेगी। जियो फाइनैंशियल सर्विसेज और अमेरिकी की अग्रणी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक के बीच 50:50 के संयुक्त उद्यम को आवेदन दाखिल करने के करीब एक साल बाद बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।
अंतिम अनुमोदन में अमूमन छह महीने से साल भर का वक्त लगता है। इसमें एक अनुभवी सीआईओ की नियुक्ति जैसी शर्तें शामिल होती हैं। 68 लाख करोड़ रुपये के म्युचुअल फंड उद्योग में अभी 46 कंपनियां हैं। जोसेफ की नियुक्ति कंपनी के प्रमुख पदों पर पहली नियुक्ति है। कंपनी ने अभी तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की घोषणा नहीं की है।