facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

जियो ब्लैकरॉक ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को सीआईओ बनाया, म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की तैयारी

आईटीआई फंड में अपने तीन साल के कार्यकाल से पहले वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड में एक दशक से अधिक तक फंड मैनेजर रह चुके हैं।

Last Updated- December 11, 2024 | 9:50 PM IST
Jio BlackRock appoints George Heber Joseph as CIO, preparing to start mutual fund business जियो ब्लैकरॉक ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को सीआईओ बनाया, म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की तैयारी

जियो ब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है। जोसेफ इससे पहले आईटीआई म्युचुअल फंड के मुख्य कार्य अधिकारी और मुख्य निवेश अधिकारी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकारी मिली है।

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक जोसेफ मार्च 2023 से जियो फाइनैंशियल सर्विसेज में भी बतौर स्पेशल प्रोजेक्ट हेड जुड़े हुए हैं। आईटीआई फंड में अपने तीन साल के कार्यकाल से पहले वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड में एक दशक से अधिक तक फंड मैनेजर रह चुके हैं।

उम्मीद की जा रही है कि जियो ब्लैकरॉक एएमसी जल्द ही म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करेगी। जियो फाइनैंशियल सर्विसेज और अमेरिकी की अग्रणी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक के बीच 50:50 के संयुक्त उद्यम को आवेदन दाखिल करने के करीब एक साल बाद बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

अंतिम अनुमोदन में अमूमन छह महीने से साल भर का वक्त लगता है। इसमें एक अनुभवी सीआईओ की नियुक्ति जैसी शर्तें शामिल होती हैं। 68 लाख करोड़ रुपये के म्युचुअल फंड उद्योग में अभी 46 कंपनियां हैं। जोसेफ की नियुक्ति कंपनी के प्रमुख पदों पर पहली नियुक्ति है। कंपनी ने अभी तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की घोषणा नहीं की है।

First Published - December 11, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट