facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

जियो ब्लैकरॉक ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को सीआईओ बनाया, म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की तैयारी

आईटीआई फंड में अपने तीन साल के कार्यकाल से पहले वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड में एक दशक से अधिक तक फंड मैनेजर रह चुके हैं।

Last Updated- December 11, 2024 | 9:50 PM IST
Jio BlackRock appoints George Heber Joseph as CIO, preparing to start mutual fund business जियो ब्लैकरॉक ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को सीआईओ बनाया, म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की तैयारी

जियो ब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने जॉर्ज हेबर जोसेफ को मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त किया है। जोसेफ इससे पहले आईटीआई म्युचुअल फंड के मुख्य कार्य अधिकारी और मुख्य निवेश अधिकारी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकारी मिली है।

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक जोसेफ मार्च 2023 से जियो फाइनैंशियल सर्विसेज में भी बतौर स्पेशल प्रोजेक्ट हेड जुड़े हुए हैं। आईटीआई फंड में अपने तीन साल के कार्यकाल से पहले वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंड में एक दशक से अधिक तक फंड मैनेजर रह चुके हैं।

उम्मीद की जा रही है कि जियो ब्लैकरॉक एएमसी जल्द ही म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करेगी। जियो फाइनैंशियल सर्विसेज और अमेरिकी की अग्रणी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी ब्लैकरॉक के बीच 50:50 के संयुक्त उद्यम को आवेदन दाखिल करने के करीब एक साल बाद बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से म्युचुअल फंड कारोबार शुरू करने की मंजूरी मिल गई है।

अंतिम अनुमोदन में अमूमन छह महीने से साल भर का वक्त लगता है। इसमें एक अनुभवी सीआईओ की नियुक्ति जैसी शर्तें शामिल होती हैं। 68 लाख करोड़ रुपये के म्युचुअल फंड उद्योग में अभी 46 कंपनियां हैं। जोसेफ की नियुक्ति कंपनी के प्रमुख पदों पर पहली नियुक्ति है। कंपनी ने अभी तक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की घोषणा नहीं की है।

First Published - December 11, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट