facebookmetapixel
म्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुखडिफेंस सेक्टर में 1 लाख स्टार्टअप्स की जरूरत, अधिग्रहण प्रक्रिया तेज करने की सलाह: राजिंदर भाटिया

Baroda BNP Paribas की करोड़पति स्कीम, ₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड; कहां लगा है पैसा?

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund: इस फंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,900 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।

Last Updated- September 18, 2025 | 5:46 PM IST
Mutual Fund
Photo: Freepik

Baroda BNP Paribas Multi Cap Fund: बड़ौदा बीएनपी परिबास मल्टीकैप फंड इस महीने अपनी 22वीं सालगिरह मना रहा है। इस फंड ने 12 सितंबर 2003 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था। फंड ने अपनी शुरुआत से ही रिटर्न का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दो दशक में अपने निवेशकों को करोड़पति बना चुका है। इस मल्टी कैप फंड ने अपनी शुरुआत से 15.41% का CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) रिटर्न दिया है। फंड का SIP रिटर्न भी बेहतरीन रहा है।

AUM पहुंचा ₹2,900 करोड़ के पार

इसके साथ ही इस फंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, इसका एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2,900 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। यह फंड लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में निवेश करता है। इस फंड ने रिटर्न देने के मामले में न सिर्फ महंगाई को मात दी है बल्कि अपने बेंचमार्क को भी पिछले 1 और 3 साल की अवधि में काफी पीछे छोड़ दिया है।

Also Read: फ्रैंकलिन इंडिया बैलेंस्ड एडवांटेज फंड के 3 साल पूरे, AUM ₹2,700 करोड़ के पार; हर साल दिया 12.54% रिटर्न

₹10,000 मंथली SIP से बना ₹1.58 करोड़ का फंड

अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उनका पैसा बढ़कर 23 लाख रुपये से ज्यादा हो गया होता। वहीं, अगर शुरुआत से कोई निवेशक हर महीने 10,000 रुपये की SIP करता, तो उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 1.58 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती।

फंड का SIP प्रदर्शन

लॉन्च के बाद से SIP रिटर्न – 14.15% सालाना

मंथली SIP अमाउंट – 10,000 रुपये

22 साल में कुल SIP निवेश – 26,40,000 रुपये (26.40 लाख)

22 साल बाद SIP निवेश की कुल वैल्यू – 1,58,46,143 यानी 1.58 करोड़ रुपये

Also Read: अगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ा

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

लॉन्च डेट – 12 सितंबर 2003

लॉन्च के बाद से रिटर्न – 15.41% सालाना

एकमुश्त निवेश – 1 लाख रुपये

22 साल बाद निवेश की वैल्‍यू – 23,40,754 लाख रुपये

(स्त्रोत: वैल्यू रिसर्च, रिटर्न 17 सितंबर 2025 की NAV पर आधारित)

Also Read: Mutual Funds का पोर्टफोलियो बदला! जानें अगस्त में किन सेक्टर्स पर लगाया दांव, कहां से निकाला पैसा?

बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टीकैप फंड की डिटेल

बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टीकैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में SIP करने की भी सुविधा है। SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹250 है। इस फंड का बेंचमार्क Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI इंडेक्स है। बड़ौदा बीएनपी परिबा एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – इक्विटी, संजय चावला इस फंड को मैनेज करते हैं।

31 अगस्त 2025 तक, इस फंड के रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.98% और डायरेक्ट प्लान का 0.94% है। इस फंड के डायरेक्ट प्लान को 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था।

फंड में कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, 365 दिनों के भीतर रिडेम्पशन (निकासी) पर 1% का शुल्क लिया जाएगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत ज्यादा जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है।

फंड की टॉप-5 होल्डिंग

फंड की टॉप 5 होल्डिंग्स में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी एचडीएफसी बैंक की है, जिसमें 4.13% का निवेश है। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 3.99% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.97% का एक्सपोजर है। वहीं, रेडिको खेतान में 2.55% और टीवीएस मोटर में 2.24% का निवेश किया गया है। यह दर्शाता है कि पोर्टफोलियो में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर को मजबूत वेटेज मिला है, जबकि इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर सेक्टर की कंपनियों में भी संतुलित निवेश किया गया है।

  • एचडीएफसी बैंक – 4.13%
  • आईसीआईसीआई बैंक – 3.99%
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड – 2.97%
  • रेडिको खेतान लिमिटेड – 2.55%
  • टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड – 2.24%

Also Read: इक्विटी फंड्स को झटका: 1 साल में 20 में से 18 कैटेगरी का रिटर्न निगेटिव, टेक फंड्स का सबसे बुरा हाल

किन सेक्टर्स पर लगाया है दांव?

टॉप-5 सेक्टर एलोकेशन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बैंकों की है, जो कुल 11.58% है। इसके बाद रिटेल सेक्टर में 6.82% और आईटी- सॉफ्टवेयर सेक्टर में 6.54% निवेश किया गया है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को 6.03% और फाइनेंस सेक्टर को 5.6% का वेटेज मिला है। यह दर्शाता है कि फंड का पोर्टफोलियो डायवर्स है। पोर्टफोलियो में बैंकिंग का सबसे बड़ा हिस्सा है जबकि अन्य ग्रोथ-ड्रिवन सेक्टर्स जैसे रिटेल और टेक्नोलॉजी पर भी ध्यान दिया गया है।

  • बैंकिंग सेक्टर – 1.58%
  • रिटेल सेक्टर – 6.82%
  • आईटी- सॉफ्टवेयर सेक्टर- 6.54%
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स- 6.03%
  • फाइनेंस सेक्टर- 5.6%

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, जैसे-जैसे भारत का कैपिटल मार्केट बढ़ रहा है, बड़ौदा बीएनपी परिबा मल्टीकैप फंड उन निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बन रहा है, जो अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन यानी लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में संतुलित निवेश करके लंबी अवधि में दौलत बढ़ाना चाहते हैं।


डिस्‍क्‍लेमर: यहां फंड्स के परफॉर्मेंस की डिटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 18, 2025 | 5:34 PM IST

संबंधित पोस्ट