facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

इक्विटी फंड्स को झटका: 1 साल में 20 में से 18 कैटेगरी का रिटर्न निगेटिव, टेक फंड्स का सबसे बुरा हाल

सबसे ज्यादा नुकसान सेक्टरोल और थीमैटिक फंड्स में देखने को मिला है। इस कैटेगरी में सबसे बुरा हाल टेक्नॉलॉजी फंड्स का है जिनका औसत रिटर्न -11.79 % है

Last Updated- September 15, 2025 | 4:30 PM IST
Mutual Fund

जियो-पॉलिटिकल टेंशन के बीच शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर म्युचुअल फंड्स की इक्विटी स्कीम्स के रिटर्न पर भी साफ दिख रहा है। पिछले एक साल में इक्विटी म्युचुअल फंड की 20 में से 18 कैटेगरी का औसत रिटर्न नेगेटिव रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान सेक्टरोल और थीमैटिक फंड्स में देखने को मिला है। इस कैटेगरी में सबसे बुरा हाल टेक्नॉलॉजी फंड्स का है जिनका औसत रिटर्न -11.79 % है। इसके बाद दूसरे नंबर पर पीएसयू फंड्स है। पीएसयू फंड्स ने पिछले एक साल में -8.19% का नुकसान उठाया है। हालांकि लॉन्ग टर्म में कहानी एकदम इससे उलट है। पिछले 3, 5 और 10 साल में इनमें से किसी भी कैटेगरी का रिटर्न नेगेटिव नहीं रहा है।

केवल इन 2 कैटेगरी का रिटर्न पॉजिटिव

बाजार में जारी उठा-पटक के बावजूद इंटरनेशनल फंड्स और बैंकिंग फंड्स ने अपना दम दिखाया है। पिछले एक साल में इन दोनों कैटेगरी का औसत रिटर्न पॉजिटिव रहा है। इंटरनेशनल फंड्स ने तो पिछले एक साल में निवेशकों को 31.72% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं, सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स के खराब प्रदर्शन के बाद भी बैंकिंग फंड्स अपनी चमक बरकरार रखने में कामयाब रहे। बैंकिंग फंड्स का पिछले एक साल का औसत रिटर्न 6.27% रहा है।

Also Read: स्मॉलकैप म्युचुअल फंड्स ने दिखाया दम, पिछले साल ज्यादातर योजनाएं बेंचमार्क से रहीं आगे

देखें किस फंड को हुआ कितना नुकसान

Funds Name 1 Year Return 3 Year Return 5 Year Return
Equity: Sectoral-Technology -11.79 12.69 20.00
Equity: Thematic-PSU -8.19 29.56 32.18
Equity: Large & MidCap -6.45 16.61 22.18
Equity: Thematic-Infrastructure -6.18 22.21 29.85
Equity: Small Cap -6.05 19.36 28.77
Equity: Value Oriented -5.58 18.95 23.26
Equity: Thematic-Dividend Yield -5.19 18.42 23.29
Equity: Thematic-MNC -4.97 12.13 15.45
Equity: Thematic-ESG -3.96 13.26 16.76
Equity: Thematic-Consumption -3.86 16.09 20.94
Equity: Thematic-Energy -3.32 17.77 23.83
Equity: ELSS -2.90 15.94 20.71
Equity: Mid Cap -2.77 19.52 26.16
Equity: Large Cap -2.65 13.87 18.80
Equity: Flexi Cap -2.63 15.29 19.77
Equity: Thematic -2.48 17.93 22.92
Equity: Multi Cap -2.04 18.07
Equity: Sectoral-Pharma -0.09 23.06 18.90
Equity: Sectoral-Banking 6.27 14.14 21.75
Equity: International 31.72 20.25 12.33

(स्त्रोत: वैल्यू रिसर्च, औसत रिटर्न डेटा 12 सितंबर 2025 के NAV के आधार पर)

Also Read: सिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंड

लॉन्ग टर्म में सभी कैटेगरी का रिटर्न पॉजिटिव

इक्विटी म्युचुअल फंड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतर माने जाते है। शॉर्ट टर्म में भले ही इक्विटी म्युचुअल फंड्स की ज्यादातर कैटेगरी का रिटर्न नेगेटिव रहा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में कहानी एकदम इसके उलट है। पिछले 3, 5 और 10 साल में इनमें से किसी भी कैटेगरी का औसत रिटर्न नेगेटिव नहीं रहा है।

रिटर्न के आंकड़े देखें तो, पिछले तीन साल में सबसे ज्यादा कैटेगरी एवरेज पीएसयू फंड्स का है। इसका औसत सालाना रिटर्न 29.56% रहा है। 23.06% के साथ दूसरे नंबर पर फार्मा फंड्स है। तीसरे नंबर पर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स है। इस कैटेगरी का औसत रिटर्न 22.21% है। वहीं, दूसरी तरफ सबसे कम कैटेगरी एवरेज MNC फंड्स का है। इन फंड्स का औसत रिटर्न 12.13% रहा है।

First Published - September 15, 2025 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट