facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Vibhor Steel के IPO ने किया कमाल! 190% के लिस्टिंग गेन के साथ बना 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ

विभोर स्टील से पहले बीएलएस ई-सर्विसेज 171 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन और 162.5 गुना के सब्सक्रिप्शन रेट के साथ टॉप पर था।

Last Updated- February 21, 2024 | 1:40 PM IST
GNG Electronics IPO

भारतीय आईपीओ बाजार फंड जुटाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बनकर उभर रहा है। पिछले कुछ ही दिनों में कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की संपत्ति में तेजी से वृद्धि की है।

पिछले वर्ष के दौरान प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाले ज्यादातर कंपनियों के आईपीओ ने मजबूत लाभ दिया है और इस साल ऐसी ही कुछ विभोर स्टील के आईपीओ ने करके दिखाया है।

Vibhor Steel IPO को निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) को सब्सक्रिप्शन के तीन दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला था। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी दिन विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 298.86 गुना बुक हुआ था।

रिटेल निवेशकों के हिस्से को 188.17 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 721.34 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 178.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से के लिए 201.48 गुना बोलियां मिली थी।

ये पढ़े: Kalahridhaan Trendz IPO: आज अलॉट हो सकते हैं शेयर; आईपीओ हाथ लगा या नहीं, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ की बाजार में ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग

विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) की शेयर बाजार में मंगलवार को ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई। NSE पर विभोर स्टील का शेयर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 181.5 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, BSE पर विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर शानदार रिटर्न के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो अपने इश्यू प्राइस या प्राइस बैंड की तुलना में 178.81 प्रतिशत ज्यादा है।

Vibhor Steel IPO 2024 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बना

विभोर स्टील 190 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट होने वाले 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है। विभोर स्टील से पहले बीएलएस ई-सर्विसेज 171 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन और 162.5 गुना के सब्सक्रिप्शन रेट के साथ टॉप पर था।

कब खुला था विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ ?

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना IPO के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है।

ये पढ़े: Juniper Hotels IPO: आज से खुला आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स के जरिये जुटाए 810 करोड़ रुपये

Vibhor Steel IPO का प्राइस बैंड ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है।

लॉट साइज ?

कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे था, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश किया था।

कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी आईपीओ के जरिये मिले फंड के इस्तेमाल अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों समेत कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

First Published - February 21, 2024 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट