facebookmetapixel
Ultratech Cement Q3 Results: इंडिया सीमेंट और केसोराम के मर्जर का दिखा असर, मुनाफा 27% उछलाKotak Mahindra Bank Q3 Results: मुनाफा 5% बढ़कर ₹4,924 करोड़ पर, होम लोन और LAP में 18% की ग्रोथमध्य-पूर्व में जंग की आहट? कई यूरोपीय एयरलाइंस ने दुबई समेत अन्य जगहों की उड़ानें रोकींDividend Stocks: जनवरी का आखिरी हफ्ता निवेशकों के नाम, कुल 26 कंपनियां बाटेंगी डिविडेंडDGCA के निर्देश के बाद इंडिगो की उड़ानों में बड़ी कटौती: स्लॉट्स खाली होने से क्या बदलेगा?रूसी तेल की खरीद घटाने से भारत को मिलेगी राहत? अमेरिका ने 25% टैरिफ हटाने के दिए संकेतBudget 2026: विदेश में पढ़ाई और ट्रैवल के लिए रेमिटेंस नियमों में बदलाव की मांग, TCS हो और सरलघर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? RBI की दर कटौती के बाद जानें कहां किस रेट पर होम लोन मिल रहा हैदिल्ली में बारिश, पहाड़ों पर बर्फबारी: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंडGDP गणना में होगा ऐतिहासिक बदलाव: नई QNA सीरीज अगले महीने से लागू, आंकड़ों में आएगी सटीकता

Kalahridhaan Trendz IPO: आज अलॉट हो सकते हैं शेयर; आईपीओ हाथ लगा या नहीं, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

एनएसई एसएमई पर Kalahridhaan Trendz IPO के लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 23 फरवरी तय की गई है।

Last Updated- February 21, 2024 | 9:32 AM IST
Mobikwik IPO

Kalahridhaan Trendz IPO allotment date: कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को आज (बुधवार, 21 फरवरी) अंतिम रूप दिया जाएगा।

जिन इन्वेस्टर्स ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस (Kalahridhaan Trendz IPO Status) को कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ आईपीओ के रजिस्ट्रार पोर्टल बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर चेक कर सकते हैं।

निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने और कितने शेयर दिए गए हैं। अलॉट हुए शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में भी देखी जा सकती है।

कल से शुरू होगी रिफंड प्रक्रिया

इश्यू के लिए अप्लाई करने वाले जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए है, उन्हें उनके डीमैट अकॉउंट में गुरुवार यानी 22 फरवरी को शेयर मिल जाएंगे। आज अलॉटमेंट फाइनल होते ही रिफंड का प्रोसेस भी कल से शुरू हो जाएगी।

कब लिस्ट होंगे शेयर ?

एनएसई एसएमई पर कालाहरिधान ट्रेंडज़ आईपीओ के लिस्टिंग (Kalahridhaan Trendz IPO Listing) की तारीख शुक्रवार, 23 फरवरी तय की गई है।

ये पढ़े: Juniper Hotels IPO: आज से खुला आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स के जरिये जुटाए 810 करोड़ रुपये

यदि आपने कालाहृदान ट्रेंड्ज़ आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर तुरंत कालाहृदान ट्रेंड्ज़ आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

Kalahridhaan Trendz के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को और BSE या बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html पर चेक कर सकते हैं।

Kalahridhaan Trendz IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का प्रॉसेस

1.Kalahridhaan Trendz या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Kalahridhaan Trendz IPO का जीएमपी आज

कालाहरिधन ट्रेंडज़ आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम पिछले पांच सत्र के समान 3 रुपये ऊपर है। www.investorgain.com के अनुसार, यह दर्शाता है कि कालाहरिधान ट्रेंडज़ का शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

ये पढ़े:Upcoming IPOs: आ रहे 5 आईपीओ, 7 की होगी लिस्टिंग; पैसे कमाने के लिए रहें तैयार

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए कालाहरिधन ट्रेंडज़ शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 48 प्रति शेयर है, जो आईपीओ कीमत 45 रुपये से 6.67 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - February 21, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट