facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Kalahridhaan Trendz IPO: आज अलॉट हो सकते हैं शेयर; आईपीओ हाथ लगा या नहीं, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

एनएसई एसएमई पर Kalahridhaan Trendz IPO के लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 23 फरवरी तय की गई है।

Last Updated- February 21, 2024 | 9:32 AM IST
Mobikwik IPO

Kalahridhaan Trendz IPO allotment date: कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को आज (बुधवार, 21 फरवरी) अंतिम रूप दिया जाएगा।

जिन इन्वेस्टर्स ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस (Kalahridhaan Trendz IPO Status) को कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ आईपीओ के रजिस्ट्रार पोर्टल बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर चेक कर सकते हैं।

निवेशक यह पता लगा सकते हैं कि अलॉटमेंट के आधार पर उन्हें कितने और कितने शेयर दिए गए हैं। अलॉट हुए शेयरों की संख्या आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस में भी देखी जा सकती है।

कल से शुरू होगी रिफंड प्रक्रिया

इश्यू के लिए अप्लाई करने वाले जिन लोगों को शेयर अलॉट हुए है, उन्हें उनके डीमैट अकॉउंट में गुरुवार यानी 22 फरवरी को शेयर मिल जाएंगे। आज अलॉटमेंट फाइनल होते ही रिफंड का प्रोसेस भी कल से शुरू हो जाएगी।

कब लिस्ट होंगे शेयर ?

एनएसई एसएमई पर कालाहरिधान ट्रेंडज़ आईपीओ के लिस्टिंग (Kalahridhaan Trendz IPO Listing) की तारीख शुक्रवार, 23 फरवरी तय की गई है।

ये पढ़े: Juniper Hotels IPO: आज से खुला आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स के जरिये जुटाए 810 करोड़ रुपये

यदि आपने कालाहृदान ट्रेंड्ज़ आईपीओ के लिए अप्लाई किया है, तो आप आईपीओ रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर तुरंत कालाहृदान ट्रेंड्ज़ आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

Kalahridhaan Trendz के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को और BSE या बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या https://www.bigshareonline.com/ipo_Allotment.html पर चेक कर सकते हैं।

Kalahridhaan Trendz IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का प्रॉसेस

1.Kalahridhaan Trendz या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और कालाहरिधन ट्रेंड्ज़ के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

Kalahridhaan Trendz IPO का जीएमपी आज

कालाहरिधन ट्रेंडज़ आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम पिछले पांच सत्र के समान 3 रुपये ऊपर है। www.investorgain.com के अनुसार, यह दर्शाता है कि कालाहरिधान ट्रेंडज़ का शेयर ग्रे मार्केट में 3 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

ये पढ़े:Upcoming IPOs: आ रहे 5 आईपीओ, 7 की होगी लिस्टिंग; पैसे कमाने के लिए रहें तैयार

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एन्ड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए कालाहरिधन ट्रेंडज़ शेयर का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 48 प्रति शेयर है, जो आईपीओ कीमत 45 रुपये से 6.67 प्रतिशत ज्यादा है।

First Published - February 21, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट