facebookmetapixel
GST कट के बाद ₹9,000 तक जा सकता है भाव, मोतीलाल ओसवाल ने इन दो शेयरों पर दी BUY रेटिंग₹21,000 करोड़ टेंडर से इस Railway Stock पर ब्रोकरेज बुलिशStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से आज बाजार को ग्रीन सिग्नल! सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के आसारनेपाल में Gen-Z आंदोलन हुआ खत्म, सरकार ने सोशल मीडिया पर से हटाया बैनLIC की इस एक पॉलिसी में पूरे परिवार की हेल्थ और फाइनेंशियल सुरक्षा, जानिए कैसेStocks To Watch Today: Infosys, Vedanta, IRB Infra समेत इन स्टॉक्स पर आज करें फोकससुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसान

Juniper Hotels IPO: आज से खुला आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स के जरिये जुटाए 810 करोड़ रुपये

प्रमुख निवेशकों को ₹360 प्रति शेयर के हिसाब से 2.25 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

Last Updated- February 21, 2024 | 9:19 AM IST

“हयात” ब्रांड चलाने वाले Juniper Hotels की ₹1,800 करोड़ का आईपीओ आज खुल रहा है। आईपीओ ₹ 342-360 के मूल्य बैंड के साथ आता है और न्यूनतम बोली लॉट 40 शेयर है। यह इश्यू शुक्रवार, 23 फरवरी को बंद हो जाएगा।

जुनिपर होटल्स आईपीओ ने इश्यू का 75 प्रतिशत तक योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।

एंकर निवेशकों से ₹810 करोड़ जुटाए

कंपनी ने मंगलवार को आईपीओ प्रक्रिया के तहत एंकर निवेशकों से ₹810 करोड़ जुटाए। होटल प्रमुख ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसने प्रमुख निवेशकों को ₹360 प्रति शेयर के हिसाब से 2.25 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

एंकर में भाग लेने वाले विदेशी और घरेलू संस्थानों में फिडेलिटी, कोटक महिंद्रा एमएफ, सरकारी पेंशन फंड (नोर्गेस), व्हाइट ओक, श्रोडर, द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (एमएनजी), इनवेस्को, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और क्वांट म्यूचुअल फंड शामिल थे।

ये भी पढ़ें-Vibhor Steel Tubes IPO: कल होगी आईपीओ की लिस्टिंग, GMP से मजबूत संकेत, जानें अन्य डिटेल्स

कुल एंकर बुक आकार का 33.33 फीसदी

एंकर निवेशकों को 2,25,00,000 इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से, 75,00,000 इक्विटी शेयर 7 घरेलू म्यूचुअल फंडों को कुल 15 योजनाओं के माध्यम से ₹270 करोड़ की राशि आवंटित किए गए, यानी कुल एंकर बुक आकार का 33.33 फीसदी है।

जुटाई गई धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ कंपनी और सहायक कंपनियों, अर्थात् चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान/मोचन के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड 177-186 रुपये पर तय, चेक करें आईपीओ के लॉट साइज समेत अन्य जरुरी डिटेल्स

कंपनी के बारे में 

कंपनी का प्रचार सराफ होटल्स लिमिटेड और उसके सहयोगी, जुनिपर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जो एक वैश्विक आतिथ्य कंपनी, हयात होटल्स कॉर्पोरेशन की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है। कंपनी सात होटलों और सर्विस्ड अपार्टमेंट वाले पोर्टफोलियो का मालिक है और उसका प्रबंधन करती है और 30 सितंबर, 2023 तक भारत में “हयात” संबद्ध होटल की कुल 1,836 चाबियाँ संचालित करती है।

 

 

First Published - February 21, 2024 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट