facebookmetapixel
2025 में ₹7 लाख करोड़ डूबने के बाद Nifty IT Index में आई सबसे बड़ी तेजी, आगे क्या करें निवेशकट्रंप बोले- मेरे पास अब तक के सबसे अच्छे नंबर हैं, तीसरी बार चुनाव लड़ना पसंद करूंगा15 लाख कर्मचारियों वाली Amazon करेगी 30,000 की छंटनी, खर्च घटाने की बड़ी मुहिम शुरूStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 153 अंक नीचे, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: टाटा कैपिटल से लेकर अदाणी एनर्जी तक, इन शेयरों पर रहेगी आज नजर₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूर

Juniper Hotels IPO: आज से खुला आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स के जरिये जुटाए 810 करोड़ रुपये

प्रमुख निवेशकों को ₹360 प्रति शेयर के हिसाब से 2.25 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

Last Updated- February 21, 2024 | 9:19 AM IST

“हयात” ब्रांड चलाने वाले Juniper Hotels की ₹1,800 करोड़ का आईपीओ आज खुल रहा है। आईपीओ ₹ 342-360 के मूल्य बैंड के साथ आता है और न्यूनतम बोली लॉट 40 शेयर है। यह इश्यू शुक्रवार, 23 फरवरी को बंद हो जाएगा।

जुनिपर होटल्स आईपीओ ने इश्यू का 75 प्रतिशत तक योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया है।

एंकर निवेशकों से ₹810 करोड़ जुटाए

कंपनी ने मंगलवार को आईपीओ प्रक्रिया के तहत एंकर निवेशकों से ₹810 करोड़ जुटाए। होटल प्रमुख ने शेयर बाजार को सूचित किया कि उसने प्रमुख निवेशकों को ₹360 प्रति शेयर के हिसाब से 2.25 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

एंकर में भाग लेने वाले विदेशी और घरेलू संस्थानों में फिडेलिटी, कोटक महिंद्रा एमएफ, सरकारी पेंशन फंड (नोर्गेस), व्हाइट ओक, श्रोडर, द प्रूडेंशियल एश्योरेंस कंपनी (एमएनजी), इनवेस्को, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और क्वांट म्यूचुअल फंड शामिल थे।

ये भी पढ़ें-Vibhor Steel Tubes IPO: कल होगी आईपीओ की लिस्टिंग, GMP से मजबूत संकेत, जानें अन्य डिटेल्स

कुल एंकर बुक आकार का 33.33 फीसदी

एंकर निवेशकों को 2,25,00,000 इक्विटी शेयरों के कुल आवंटन में से, 75,00,000 इक्विटी शेयर 7 घरेलू म्यूचुअल फंडों को कुल 15 योजनाओं के माध्यम से ₹270 करोड़ की राशि आवंटित किए गए, यानी कुल एंकर बुक आकार का 33.33 फीसदी है।

जुटाई गई धनराशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के साथ-साथ कंपनी और सहायक कंपनियों, अर्थात् चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान/मोचन के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड 177-186 रुपये पर तय, चेक करें आईपीओ के लॉट साइज समेत अन्य जरुरी डिटेल्स

कंपनी के बारे में 

कंपनी का प्रचार सराफ होटल्स लिमिटेड और उसके सहयोगी, जुनिपर इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और टू सीज़ होल्डिंग्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है, जो एक वैश्विक आतिथ्य कंपनी, हयात होटल्स कॉर्पोरेशन की अप्रत्यक्ष सहायक कंपनी है। कंपनी सात होटलों और सर्विस्ड अपार्टमेंट वाले पोर्टफोलियो का मालिक है और उसका प्रबंधन करती है और 30 सितंबर, 2023 तक भारत में “हयात” संबद्ध होटल की कुल 1,836 चाबियाँ संचालित करती है।

 

 

First Published - February 21, 2024 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट