GPT Healthcare IPO price band: जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 10 रुपये के फेस वेल्यू पर 177 से 186 रुपये के बीच तय किया गया है।
जीपीटी हेल्थकेयर का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए गुरुवार, 22 फरवरी को खुलेगा और सोमवार, 26 फरवरी को बंद होगा। जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों को अलॉटमेंट बुधवार यानी 21 फरवरी को किया जाएगा।
फ्लोर प्राइस इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 17.7 गुना है और कैप वैल्यू इक्विटी शेयरों के फेस वैल्यू का 18.6 गुना है। वित्त वर्ष 2023 के लिए न्यूनतम मूल्य पर ईपीएस आधारित मूल्य/आय रेश्यो 36.27 गुना और कैप मूल्य पर 38.11 गुना है।
GPT Healthcare के IPO का लॉट साइज क्या है ?
जीपीटी हेल्थकेयर के आईपीओ का लॉट साइज 80 इक्विटी शेयरों का है यानी निवेशकों के एक लॉट में मिनिमम 80 शेयर लेने होंगे।
जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ ने योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए पब्लिक इश्यू में 50% से अधिक शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। वहीं गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए 15% और खुदरा निवेशकों (RII) के लिए 35 प्रतिशत तक शेयर रिजर्व रखे गए हैं।
आईपीओ के जरिये 40 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा
जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ को ताजा इश्यू के माध्यम से लगभग 40 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है। फंड जुटाने के लिए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के हिस्से के रूप में इसका 2.61 करोड़ शेयर जारी करने का भी इरादा है।
कंपनी फंड का इस्तेमाल अपने लक्ष्यों के वित्तपोषण के लिए करेगी। साथ ही कुछ फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य, कंपनी द्वारा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से प्राप्त कुछ मौजूदा ऋणों का पूर्ण या आंशिक रूप से पुनर्भुगतान या भुगतान करने के लिए करेगी।
क्या करती है कंपनी ?
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ‘आईएलएस हॉस्पिटल्स’ ब्रांड के तहत मध्यम आकार के पूर्ण सेवा अस्पतालों की एक सीरीज संभालती है और सेकंडरी और टेरिटरी देखभाल पर ध्यान देने के साथ एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।