facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

Vibhor Steel Tubes IPO: कल होगी आईपीओ की लिस्टिंग, GMP से मजबूत संकेत, जानें अन्य डिटेल्स

Vibhor Steel Tubes IPO: Vibhor Steel Tubes के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के तीनों दिन रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों से ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रियाएं मिलीं थी

Last Updated- February 19, 2024 | 4:38 PM IST
Rathi Steel And Power Q1 Results
Representative Image

Vibhor Steel Tubes IPO: स्टील के पाइप और ट्यूब बनाने वाली विभोर स्टील ट्यूब्स (Vibhor Steel Tubes) के आईपीओ की कल यानी मंगलवार (19 फरवरी) को शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।

कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला था। Vibhor Steel Tubes के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के तीनों दिन रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों से ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रियाएं मिलीं थी। BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन, विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को 298.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी के इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को 151 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज ये शेयर निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट भी कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: Zenith Drugs IPO: प्राइस बैंड से लेकर इश्यू साइज तक जानें सभी जरूरी डिटेल्स

ग्रे मार्केट से संकेत

Vibhor Steel Tubes के आईपीओ को ग्रे मार्केट से काफी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। कंपनी का आईपीओ जीएमपी या ग्रे मार्केट प्रीमियम +140 है। यह पिछले दो सत्रों के समान है, शुक्रवार के +120 से तेजी से बढ़ा।

आईपीओ प्राइस बैंड का अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ की अपेक्षित लिस्टिंग कीमत ₹291 प्रति थी, जो आईपीओ कीमत ₹151 से 92.72% अधिक है।

‘ग्रे मार्केट प्रीमियम’ निवेशकों की इश्यू प्राइस से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: WTI Cabs IPO Listing: NSE-SME पर आईपीओ की शानदार एंट्री, जानें निवेशकों को कितना मिला लिस्टिंग गेन

कब खुला था विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ ?

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना IPO के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है।

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है।

लॉट साइज ?

चूंकि कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे हैं, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश करना होगा।

First Published - February 19, 2024 | 4:38 PM IST

संबंधित पोस्ट