facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Zenith Drugs IPO: प्राइस बैंड से लेकर इश्यू साइज तक जानें सभी जरूरी डिटेल्स

Zenith Drugs आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Last Updated- February 19, 2024 | 10:25 AM IST
Empagliflozin
Representative Image

Zenith Drugs IPO:  फार्मा कंपनी जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड (Zenith Drugs Limited) ने आज यानी सोमवार को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) सब्सक्रिप्शन के लिए खोल दिया है। कंपनी अपने एसएमई आईपीओ (SME IPO) के जरिए 40.6 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म (NSE SME) पर 27 फरवरी को हो सकती है।

यह भी पढ़ें: GPT Healthcare IPO: प्राइस बैंड 177-186 रुपये पर तय, चेक करें आईपीओ के लॉट साइज समेत अन्य जरुरी डिटेल्स

जो निवेशक Zenith Drugs आईपीओ में निवेश करने की सोच रहे हैं, वे इससे जुड़ी 10 जरूरी बातें जान लें…

  1. क्या है प्राइस बैंड?
    Zenith Drugs आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 75-79 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
  2. कब तक कर सकेंगे सब्सक्राइब?
    निवेशक आईपीओ को 19 फरवरी से 22 फरवरी तक सब्सक्राइब कर सकते हैं।
  3. क्या है आईपीओ का साइज?
    आईपीओ 51.4 लाख शेयरों का पूरी तरह से ताजा इक्विटी इश्यू है और इश्यू के जरिए कंपनी का टार्गेट 40.6 करोड़ रुपये जुटाने का है।
  4. कैसी है फाइनेंशियल परफॉर्मेंस?
    अक्टूबर 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 69.48 करोड़ रुपये का राजस्व और 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
  5. क्या है आईपीओ का उद्देश्य?
    आईपीओ से जुटाई गई राशि से कंपनी मशीनरी की खरीद और नए प्लांट की स्थापना, मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक अपग्रेडेशन, वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
  6. कौन है लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार
    ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज आईपीओ की बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार है।
  7. आईपीओ संरचना
    ऑफर का लगभग 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व है।
  8. कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
    कंपनी के शेयर 27 फरवरी को लिस्ट हो सकते हैं।
  9. Zenith Drugs GMP
    अनलिस्टेड मार्केट में कंपनी के शेयर 0 रुपये GMP के साथ कारोबार कर रहे हैं।
  10. जानें कंपनी के बारे में
    जेनिथ एक प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल विनिर्माण यूनिट है। फॉर्मूलेशन के विविध पोर्टफोलियो के साथ, यह रोगियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए दवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें: Tolins Tyres IPO: 230 करोड़ रुपये का IPO लाने की तैयारी में टायर मैनुफैक्चरिंग कंपनी

First Published - February 19, 2024 | 10:25 AM IST

संबंधित पोस्ट