facebookmetapixel
शराबबंदी: समाज सुधार अभियान या राजस्व का नुकसानOpenAI ने Atlas Browser लॉन्च किया, Google Chrome को दी सीधी चुनौतीDelhi pollution: लगातार दूसरे दिन जहरीली हवा में घुटी दिल्ली, AQI 353 ‘बहुत खराब’ श्रेणी मेंDiwali accidents: पटाखों से देशभर में जानलेवा हादसे बढ़ेAI में इस साल निवेश होगा 20 अरब डॉलर के पार!Opening Bell: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 26,000 के पार; IT शेयरों में जोरदार तेजीBihar Elections 2025: महागठबंधन में उथल-पुथल, कुछ सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवाररीपो रेट और WACR का बढ़ता तालमेल, मौद्रिक नीति में स्थिरता का संकेतरिन्यूएबल एनर्जी का नया युग, ग्रिड और बाजार सुधारों पर फोकसआईफोन 17 ने मचाया धमाल! ऐपल की तीसरी तिमाही में शिपमेंट और बिक्री में जबरदस्त उछाल

Vibhor Steel Tubes IPO में शेयर अलॉट हुआ या नहीं ? ऐसे चेक करें स्टेटस

शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट के सेंटीमेंट मजबूत बने हुए है।

Last Updated- February 17, 2024 | 1:37 PM IST
Quality Power IPO

Vibhor Steel Tubes IPO के शेयर निवेशकों को अलॉट हो गए हैं। जिन निवेशकों ने कंपनी के इश्यू के लिए अप्लाई किया है, वे बीएसई या विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ के रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अलॉटमेंट स्टेस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं।

Vibhor Steel Tubes IPO को निवेशकों से मिली थी शानदार प्रतिक्रिया

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को तीनों दिन रिटेल और गैर-संस्थागत निवेशकों से ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रियाएं मिलीं थी। BSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन, विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को 298.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कब खुला था विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ ?

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना IPO के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है।

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का प्राइस बैंड ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है।

ये पढ़े: जल्द आ रहा है BlueStone Jewellery का IPO, रतन टाटा और नितिन का है कंपनी में निवेश

लॉट साइज ?

कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे हैं, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश करना होगा।

Vibhor Steel Tubes IPO का आज का ग्रे मार्केट प्राइस

Vibhor Steel Tubes IPO GMP: इस बीच, शेयर अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट के सेंटीमेंट मजबूत बने हुए है। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 132 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस ?

विभोर स्टील ट्यूब्स के IPO के लिए अप्लाई करने वाले इन्वेस्टर्स अपने अलॉटमेंट स्टेस्ट को और BSE या KFin Technologies की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन देख सकते हैं। अप्लाई करने वाले निवेशक सीधे बीएसई लिंक –bseindia.com/investors/appli_check.aspx या KFin Tech लिंक – kosmic.kfintech.com/ipostatus पर लॉग इन कर सकते हैं।

ये पढ़े: Juniper Hotels IPO: जुनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ: अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1.Vibhor Steel Tubes या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले BSE की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन Issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको इश्यू यानी अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

image.png

First Published - February 17, 2024 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट