facebookmetapixel
टैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहेंGST 2.0: छोटे कारोबारियों को 3 दिन में पंजीकरण, 90% रिफंड मिलेगा तुरंतSwiggy ऐप पर अब सिर्फ खाना नहीं, मिनटों में गिफ्ट भी मिलेगा

Juniper Hotels IPO: जुनिपर होटल्स का आईपीओ 21 फरवरी को खुलेगा, जानें प्राइस बैंड समेत सभी डिटेल

Juniper Hotels IPO: आईपीओ के तहत कंपनी 1,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है।

Last Updated- February 15, 2024 | 5:56 PM IST
IGI IPO

Juniper Hotels IPO: ‘हयात’ ब्रांड के तहत लग्जरी होटल चेन चलाने वाली कंपनी जुनिपर होटल्स लिमिटेड ने दलाल स्ट्रीट पर दौड़ने की पूरी तैयारी कर ली है। जुनिपर होटल्स का 1,800 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 21 फरवरी को खुलेगा और 23 फरवरी को बंद होगा। आईपीओ के आवंटन को सोमवार, 26 फरवरी 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। जुनिपर होटल्स आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा और अस्थाई लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 28 फरवरी 2024 हो सकती है। 

IPO का प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर

जुनिपर होटल्स ने IPO के लिए प्राइस बैंड 342-360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। IPO के तहत कंपनी 1,800 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) शामिल नहीं है। IPO पर बोली लगाने के लिए न्यूनतम लॉट साइज 40 शेयर है। 

खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,400 रुपये है। छोटे गैर संस्थागत निवेशक (sNII) के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (560 शेयर) है, जिसकी कीमत करीब 2,01,600 रुपये है। बड़े गैर संस्थागत निवेशक (bNII) के लिए, यह 70 लॉट (2,800 शेयर) है, जिसकी राशि 1,008,000 रुपये है।

Also read: Paytm Crisis: RBI की कार्रवाई के बाद ED का एक्शन, Paytm Payments Bank के अधिकारियों से हुई पूछताछ

IPO से 1,800 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

जुनिपर होटल्स आईपीओ के माध्यम से 1,800 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह आईपीओ पूरी तरह से 5 करोड़ शेयरों का ताजा इश्यू है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड, सीएलएसए इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड जुनिपर होटल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं।

लोन चुकाने में होगा धन का इस्तेमाल

आईपीओ के माध्यम से जुटाए गए 1,800 करोड़ रुपये में से करीब 1,500 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोग कंपनी और सहायक कंपनियों – चार्टर्ड होटल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड हम्पी होटल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए उधार के भुगतान के लिए किया जाएगा। शेष रकम का उपयोग अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। 

Also read: PSU Stock: रॉकेट बना Oil India का शेयर; 15 फीसदी उछला, नए शिखर पर पहुंचा

 जुनिपर होटल्स की फाइनैंशियल हेल्थ

वित्त वर्ष 2022-23 में जुनिपर होटल्स की परिचालन आय दोगुना से ज्यादा होकर 666.85 करोड़ रुपये रही थी, जो 2021-22 में 308.69 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध घाटा भी कम होकर 1.5 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 188.03 करोड़ रुपये था।

सितंबर 1985 में अस्तित्व में आने के बाद से, जुनिपर होटल्स लिमिटेड एक लक्जरी होटल विकास और स्वामित्व कंपनी है। 30 सितंबर, 2023 तक, कंपनी कुल 1,836 कमरों के साथ सात होटल और सर्विस्ड अपार्टमेंट ऑपरेट करती है। मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी में कंपनी के होटल और सर्विस अपार्टमेंट हैं। 

First Published - February 15, 2024 | 5:56 PM IST

संबंधित पोस्ट