facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Hyundai IPO: ह्युंडै मोटर इंडिया के आईपीओ को मिला 2.37 गुना सब्सक्रिप्शन, रिटेल इन्वेस्टर्स का उत्साह ठंडा

निवेशकों ने 23.6 करोड़ शेयरों के लिए 46,320 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। 80 फीसदी से ज्यादा बोलियां पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की तरफ से आईं।

Last Updated- October 17, 2024 | 10:33 PM IST
Hyundai will conduct battery and electric vehicle research in IITs, investing $7 million in 5 years IITs में होगी हुंदै बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन की रिसर्च, 5 साल में 70 लाख डॉलर का निवेश

ह्युंडै मोटर इंडिया के भारी भरकम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का बेड़ा आज आखिरी दिन पार लग ही गया मगर निवेशकों में इसके प्रति ज्यादा जोश नहीं दिखा। कंपनी के आईपीओ को अंतिम दिन तक महज 2.37 गुना ही आवेदन मिले। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था मगर खुदरा और धनाढ्य श्रेणी के निवेशकों ने इस पर ज्यादा दांव नहीं लगाया।

आईपीओ में 9.97 करोड़ शेयर रखे गए थे। निवेशकों ने 23.6 करोड़ शेयरों के लिए 46,320 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं। 80 फीसदी से ज्यादा बोलियां पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की तरफ से आईं और इस श्रेणी के लिए आरक्षित शेयरों की तुलना में 7 गुना बोलियां मिलीं। क्यूआईबी श्रेणी में करीब 60 फीसदी बोलियां विदेशी निवेशकों से आईं। खुदरा श्रेणी के लिए रखे गए शेयरों में से 60 फीसदी और धनाढ्य (एचएनआई) श्रेणी में 50 फीसदी के लिए ही बोलियां लगीं।

कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों को 1.7 गुना आवेदन मिले। कंपनी ने कर्मचारियों को 186 रुपये कम भाव पर शेयर देने का वादा किया है। विशेषज्ञों ने कहा कि ग्रे मार्केट में कम दाम और वाहन शेयरों में बिकवाली के कारण आईपीओ की मांग कमजोर रही।

त्योहारों के दौरान बिक्री कम रहने की चिंता में निफ्टी ऑटो सूचकांक आज 3.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया। अपने उच्चतम स्तर से यह करीब 10 फीसदी नीचे आ चुका है। फिर भी पिछले एक साल में यह 50 फीसदी ऊपर है।

एक निवेश बैंकर ने कहा, ‘ह्युंडै का आईपीओ तब आया, जब वाहन शेयरों का अच्छा दौर बीत चुका है। शेयर की कीमत और कम रहती तो इस निर्गम की अच्छी मांग हो सकती थी। निर्गम में प्रवर्तकों के शेयर ही बेचे जा रहे हैं और नए शेयर नहीं जारी किए जा रहे। इसका असर भी निर्गम पर पड़ा है।’

निर्गम का मूल्य दायरा 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। अधिकतम मूल्य पर सूचीबद्ध हुई तो ह्युंडै इंडिया का मूल्यांकन तकरीबन 1.6 लाख करोड़ रुपये होगा।

2023-24 की आय के आधार पर शेयर का मूल्यांकन 26.3 गुना है, बाजार की अग्रणी कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया के मुकाबले केवल 10 फीसदी कम है। यह सच है कि ह्युंडै का मार्जिन और रिटर्न मारुति से बेहतर है लेकिन बिक्री, बाजार हिस्सेदारी और वितरण नेटवर्क के मामले में यह अब भी मारुति की तुलना में एक तिहाई है।

कोरियाई कंपनी ह्युंडै ने आईपीओ के जरिये अपनी 17.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 27,870 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह देश में अभी तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। ब्रोकरों ने आईपीओ को खरीदने की रेटिंग दी थी और उनका कहना था कि इस शेयर से लंबी अवधि में ही बेहतर रिटर्न मिल सकता है।

First Published - October 17, 2024 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट