facebookmetapixel
MCA ने कंपनी निदेशकों के KYC नियमों में दी बड़ी राहत, अब हर साल नहीं बल्कि 3 साल में एक बार करना होगा अपडेटहाइपरसर्विस के असर से ओला इलेक्ट्रिक की मांग और बाजार हिस्सेदारी में तेजी, दिसंबर में 9,020 स्कूटरों का हुआ रजिस्ट्रेशनदिसंबर 2025 में इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में उछाल, TVS टॉप पर; बजाज–एथर के बीच मुकाबला तेजव्हीकल रजिस्ट्रेशन में नया रिकॉर्ड: 2025 में 2.8 करोड़ के पार बिक्री, EVs और SUV की दमदार रफ्तारEditorial: गिग कर्मियों की हड़ताल ने क्यों क्विक कॉमर्स के बिजनेस मॉडल पर खड़े किए बड़े सवालभारत का झींगा उद्योग ट्रंप शुल्क की चुनौती को बेअसर करने को तैयारभारत में राज्यों के बीच निवेश की खाई के पीछे सिर्फ गरीबी नहीं, इससे कहीं गहरे कारणमनरेगा की जगह आए ‘वीबी-जी राम जी’ पर सियासी घमासान, 2026 में भी जारी रहने के आसारबिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्स

Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोने के भाव रिकॉर्ड के बाद गिरावट पर, जबकि चांदी के भाव में तेजी जारी।

Last Updated- September 10, 2025 | 10:17 AM IST
Gold and Silver Price Today
Representative Image

Gold-Silver Price Today: सोने के भाव रिकॉर्ड बनाने के बाद आज नरम पड़ गए। आज इसके भाव गिरावट के साथ खुले, जबकि चांदी के कारोबार की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई।  खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,08,700 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,24,900 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव नरमी, जबकि चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रही है।

सोना रिकॉर्ड हाई से फिसला

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज नरमी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 289 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,744 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,09,033 रुपये था।  खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 288 रुपये की गिरावट के साथ 1,08,745 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,08,749 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,08,668 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 1,09,840 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।  MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 465 रुपये की तेजी के साथ 1,24,926 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,24,461 रुपये था।खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 428 रुपये की तेजी के साथ 1,24,889 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,24,937 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,24,799 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस माह 1,26,730 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना नरम, चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई, जबकि चांदी पिछले बंद भाव पर खुली। Comex पर सोना 3,662 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,682.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.40 डॉलर की गिरावट  के साथ 3,672.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने 3,715 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.34 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.34 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 41.43 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,08,744 1,09,033 1,08,745
चांदी 1,24,926 1,24,461 1,24,889
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,662 3,682.20 3,672.80
चांदी 41.34 41.34 41.43

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - September 10, 2025 | 10:17 AM IST

संबंधित पोस्ट