टेक-ऑटो

‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाई

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि GST कट का पूरा लाभ कंपनी अपने अपने ग्राहकों को देगी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 10, 2025 | 12:43 PM IST

Royal Enfield price cut: दमदार और पॉपुलर मोटरसाइकिल ‘बुलेट’ (Bullet) को पसंद करने वाले यंगस्टर्स के लिए खुशखबरी है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी 350cc मोटरसाइकिल रेंज की कीमतों में 22 सितंबर से 22,000 रुपये तक की कटौती करेगी। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

GST कट का मिलेगा फायदा

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि GST काउंसिल द्वारा की ओर से ही में किए गए सुधारों के बाद वह जीएसटी दरों में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों को देगी। यह लाभ मोटरसाइकिल कारोबार के साथ-साथ सर्विस, अपैरल और एक्सेसरीज पर भी मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि इस कदम से रॉयल एनफील्ड की 350cc रेंज देशभर में मोटरसाइकिल प्रेमियों के लिए और अधिक किफायती हो जाएगी। 350cc से ज्यादा रेंज वाली मोटरसाइकिलों की कीमतें नई जीएसटी दरों के अनुसार बदलेंगी। कंपनी ने कहा कि नई कीमतों पर मोटरसाइकिलें ग्राहकों के लिए 22 सितंबर, 2025 से उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें: GST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

अगस्त में कैसी रही रॉयल एनफील्ड की बिक्री

इस साल अगस्त में घरेलू दोपहिया वाहनों (2W) की बिक्री में इजाफा देखने को मिला। इनमें रॉयल एनफील्ड ने सबसे मजबूत ग्रोथ दर्ज की। कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 65,623 वाहनों की तुलना में 57 फीसदी बढ़कर 102,876 वाहन हो गई, जिसे उसके क्लासिक और हंटर 350 मॉडलों की मजबूत मांग से मदद मिली। कंपनी के मुताबिक, त्योहारी सीजन में परंपरागत रूप से घरेलू बाजार में मजबूत मांग को बढ़ावा मिलता है।

First Published : September 10, 2025 | 12:43 PM IST