टेक-ऑटो

भारत के EV मार्केट में टोयोटा की एंट्री: पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन क्रूजर एबेला हुई लॉन्च, बुकिंग शुरू

यह एक बैज-इंजीनियर्ड मॉडल है जो मारुति सुजूकी की ई-विटारा के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है

Published by
अंजलि सिंह   
Last Updated- January 20, 2026 | 9:56 PM IST

जापान की वाहन निर्माता टोयोटा मोटर कॉरपोरेशन की भारतीय कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर एबेला की पेशकश के साथ आधिकारिक तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में प्रवेश किया है। यह एक बैज-इंजीनियर्ड मॉडल है जो मारुति सुजूकी की ई-विटारा के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करता है।

टोयोटा और मारुति सुजूकी ने 2017 में टोयोटा की इलेक्ट्रिफिकेशन क्षमताओं को सुजूकी की कॉम्पैक्ट व्हीकल टेक्नॉलजी में दक्षता का इस्तेमाल करने के लिए एक समझौता किया था। इस भागीदारी के तहत दोनों कंपनियां वैश्विक बाजारों में एक-दूसरे को वाहनों की आपूर्ति भी कर रही हैं। टोयोटा ने कहा कि वह अल्पावधि ईवी लक्ष्य निर्धारित करने के बजाय, हाइब्रिड सहित मल्टी-टेक्नॉलजी इलेक्ट्रिफिकेशन रणनीति पर अमल करना जारी रखेगी, क्योंकि ग्रीन पावरट्रेन का मिश्रण भारत की डीकार्बनाइजेशन जरूरतों के लिए ज्यादा उपयुक्त है। 

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के कंट्री हेड और कार्यकारी उपाध्यक्ष विक्रम गुलाटी ने कहा, ‘यह हमारे लिए इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने का सही समय है क्योंकि बाजार में तेजी आ रही है। आगे चलकर, हम ग्राहक की जरूरत के हिसाब से सभी ग्रीन टेक्नॉलजी विकल्प तलाशते रहेंगे। इसलिए हमारे लिए यह जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा ग्रीन टेक्नॉलजी विकल्प दें जिससे कि ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सकें।’

टोयोटा ने ई-कार की कीमत अभी नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि यह फरवरी में बाजार में आएगी और बुकिंग आज से शुरू हो गई है। टोयोटा अपना प्लेटफॉर्म मारुति सुजूकी की ई-विटारा के साथ साझा कर रही है, हालांकि मारुति ने पिछले जनवरी में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किए जाने के बाद अभी तक ई-विटारा की डिलिवरी शुरू नहीं की है। मीडिया खबरों में बताया गया था कि मारुति को अप्रैल 2025 तक इसकी डिलिवरी शुरू करनी थी, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है।

First Published : January 20, 2026 | 9:56 PM IST