टेक-ऑटो

Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस ईवी के साथ आठ साल की बैटरी वारंटी, BaaS (बैटरी-एज-ए-सर्विस) और 60% सुनिश्चित बायबैक की पेशकश कर रहा है

Published by
अंशु   
Last Updated- January 20, 2026 | 4:11 PM IST

Toyota Urban Cruiser EV Launch: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Urban Cruiser EV को लॉन्च कर दिया है। यह मिड-साइज एसयूवी कंपनी की भारत के मास-मार्केट इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री को दर्शाती है। टोयोटा के एक टॉप अधिकारी ने बताया कि कंपनी देश में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी आंतरिक दहन इंजन (ICE) मॉडल्स, हाइब्रिड्स और बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों का मिक्स पेश करेगी, ताकि अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

सिंगल चार्ज में 543 KM की मिलेगी रेंज

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस ईवी के साथ आठ साल की बैटरी वारंटी, BaaS (बैटरी-एज-ए-सर्विस) और 60% सुनिश्चित बायबैक की पेशकश कर रहा है। यह इलेक्ट्रिक वाहन 128 kW की पावर, 189 Nm का टॉर्क और 49 kWh व 61 kWh बैटरी विकल्पों के साथ आता है, जो एक बार चार्ज करने पर 543 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है।

Also Read: निजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़त

Creta और e-Vitara से होगी टक्कर

इस एसयूवी के साइज की बात करें तो Urban Cruiser EV की लंबाई 4,285 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है, जबकि इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी का है। टोयोटा ने इसे शहरी उपयोग को ध्यान में रखते हुए ट्यून किया है और इसमें 5.2 मीटर का टर्निंग रेडियस दिया गया है। इस सेगमेंट में यह कार Hyundai Creta Electric, MG ZS EV और Maruti Suzuki e-Vitara जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।

Urban Cruiser EV का डिजाइन

डिजाइन के लिहाज से Urban Cruiser Ebella की सिलुएट और कुल आकार e-Vitara से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इसमें टोयोटा की खास स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं, जो इसे अलग पहचान देते हैं। आगे की तरफ इसमें नया डिजाइन किया गया फ्रंट फेशिया, सेगमेंटेड LED DRLs, रीडिजाइन्ड हेडलैम्प्स और स्लिम बंपर दिया गया है। इसकी वजह से मारुति वर्जन की तुलना में इसका लुक ज्यादा क्लीन और कम एंगुलर नजर आता है।

Also Read: ऑटो सेक्टर की कमाई रफ्तार पकड़ेगी, तीसरी तिमाही में बिक्री और मुनाफे में बड़ी छलांग के आसार

Urban Cruiser Ebella में कैसी मिलेगी सेफ्टी

सुरक्षा के लिहाज से Urban Cruiser Ebella में स्टैंडर्ड तौर पर सात एयरबैग दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें ABS, EBD, ESP, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS फीचर्स भी शामिल हैं, जिनमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट समेत कई एडवांस्ड सेफ्टी सिस्टम मिलते हैं। यह मॉडल पांच मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन एक्सटीरियर कलर विकल्पों में पेश किया जाएगा।

हालांकि कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन टोयोटा डीलरशिप्स पर 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

First Published : January 20, 2026 | 4:07 PM IST