facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

Stock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोर

गिफ्ट निफ्टी 52 अंक चढ़ा, ग्लोबल मार्केट्स से भी मिल रहा सहारा; ट्रंप बोले भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी रहेगी।

Last Updated- September 10, 2025 | 9:51 AM IST
Stock Market

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-यूएस व्यापार समझौते से जुड़े कदमों का असर आंक रहे थे।

बीएसई सेंसेक्स 81,506 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जिसमें 405 अंक यानी 0.50% की बढ़ोतरी हुई। वहीं निफ्टी 50 भी 24,983 के स्तर पर आ गया, जो 115 अंक यानी 0.46% ऊपर ट्रेड करता नजर आया।

आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा लाभ देने वाले शेयरों में टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, बीईएल, एलएंडटी, इंफोसिस, कोटक बैंक और अदाणी पोर्ट्स शामिल थे, जो 1% से ज्यादा बढ़े।

वहीं एम एंड एम, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और ईटरनल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

इससे पहले, ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अमेरिका और भारत जल्द ही व्यापार बाधाओं को दूर करने के लिए बातचीत फिर से शुरू करेंगे और वह आने वाले हफ्तों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।

एक अन्य बयान में, ट्रंप ने यूरोपीय संघ (EU) से भारत और चीन पर 100% तक टैरिफ लगाने का सुझाव दिया, ताकि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बनाया जा सके।

इस माहौल में निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.85% और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.77% बढ़ा।

सेक्टर्स का हाल

  • निफ्टी आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा बढ़ा, 2% की बढ़त के साथ।

  • निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.8% ऊपर रहा।

  • निफ्टी ऑटो इंडेक्स में लाभ की बुकिंग के चलते गिरावट रही।

आईपीओ अपडेट

  • मेनबोर्ड आईपीओ में अर्बन कंपनी, श्रृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्रा और देव एक्सेलेरेटर आईपीओ आज खुले।

  • एसएमई आईपीओ में ऑप्टिवैल्यू टेक कंसल्टिंग के शेयर सूचीबद्ध होंगे।

  • गैलेक्सी मेडिकेयर और जे अंबे सुपरमार्केट्स के आईपीओ आवेदन के लिए खुलेंगे।

  • वशिष्ठा लक्सरी फैशन आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो बंद हो जाएगी।

  • शार्वया मेटल्स, विगोर प्लास्ट इंडिया और ऑस्टियर सिस्टम्स आईपीओ का आवंटन अंतिम रूप देगा।

एशियाई बाजारों में तेजी

ग्लोबल मार्केट्स से भारत को मजबूती मिल रही है। एशियाई बाजारों में बढ़त दर्ज की गई क्योंकि निवेशक चीन के अगस्त CPI और PPI डेटा का इंतजार कर रहे हैं। इसी कारण चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.27% ऊपर रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.39% चढ़ा। जापान का निक्केई 0.21% बढ़ा और दक्षिण कोरिया का KOSPI 1.3% की मज़बूत बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा।

वॉल स्ट्रीट पर रिकॉर्ड बंद

अमेरिका के तीनों प्रमुख इंडेक्स बीती रात रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए क्योंकि निवेशकों को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इसमें डॉव जोन्स 0.43% ऊपर रहा, S&P 500 में 0.27% की बढ़त दर्ज की गई और नैस्डैक 0.37% चढ़कर बंद हुआ।

घरेलू स्तर पर कमजोर अर्निंग्स

देश के भीतर कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे हैं। FY26 की पहली तिमाही (Q1) में निफ्टी-50 कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ सिर्फ 7.4% रही, जो पिछले चार साल में सबसे धीमी है।

FPI की बिकवाली

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस वित्त वर्ष (FY26) में अब तक सरकारी बॉन्ड में ₹17,262 करोड़ की बिकवाली की है। पिछले साल इसी दौरान ₹54,259 करोड़ की खरीदारी हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मुनाफावसूली, रुपये में उतार-चढ़ाव और ग्लोबल ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता की वजह से यह आउटफ्लो देखने को मिला है।

जीएसटी सुधार पर मूडीज की चेतावनी

सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी सिस्टम में बड़ा बदलाव किया था, जिसके तहत चार टैक्स स्लैब घटाकर दो मुख्य दरें कर दी गई हैं। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि कम टैक्स दरों से निजी खपत बढ़ सकती है, लेकिन राजस्व का नुकसान सरकार के वित्तीय घाटे और कर्ज घटाने के प्रयासों को धीमा कर सकता है।

First Published - September 10, 2025 | 8:26 AM IST

संबंधित पोस्ट