facebookmetapixel
Q2 में मजबूत कमाई के बाद स्मॉल कैप स्टॉक का निवेशकों को तोहफा: 160% का मोटा डिविडेंड, चेक करें डिटेलG20 में PM मोदी ने AI के गलत इस्तेमाल पर जताई चिंता, कहा: निगरानी जरूरी, नहीं तो बन सकता है बड़ा खतरा58% भारतीय GCCs अब Agentic AI में कर रहे निवेश, टीमों में स्किलिंग भी तेज550% का मोटा डिविडेंड! कंप्रेसर बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेअमेरिकी पाबंदियों से रूसी सस्ते तेल के आयात में आ सकती है भारी गिरावट, 75% तक गिरने का अनुमानExplained: केंद्र सरकार चंडीगढ़ को पंजाब से ‘अलग’ करने के लिए विधेयक क्यों ला रही है?Market Outlook: रुपया, GDP और ब्रेंट क्रूड समेत इन बातों पर निर्भर करेगा बाजार का मूडMarket Cap: रिलायंस और एयरटेल की बड़ी छलांग, 7 दिग्गज कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1.28 लाख करोड़ की बढ़तटाटा मोटर्स PV CEO का दावा, इस साल घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ेगी 5% तकDelhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का आतंक, कई इलाकों में AQI 400 पार

मोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कद

इससे कोलकाता की यह खनन कंपनी खनन, खनिज प्रसंस्करण और सामग्री प्रबंधन के मामले में दुनिया के सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ताओं में से एक बन जाएगी

Last Updated- September 10, 2025 | 10:38 PM IST
Tega Industries

कोलकाता की टेगा इंडस्ट्रीज ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट के सहयोगियों द्वारा प्रबंधित फंडों के साथ मिलकर अमेरिकन इंडस्ट्रियल पार्टनर्स (एआईपी) से करीब 1.5 अरब डॉलर के उद्यम मूल्य पर मोलीकॉप का अधिग्रहण करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह सौदा बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध टेगा की 50वीं वर्षगांठ वाले साल में एक बड़ा कदम है। इससे कोलकाता की यह खनन कंपनी खनन, खनिज प्रसंस्करण और सामग्री प्रबंधन के मामले में दुनिया के सबसे बड़ी आपूर्तिकर्ताओं में से एक बन जाएगी। नवीनतम अंकेक्षित वित्त वर्ष में टेगा और मोलीकॉप ने संयुक्त रूप से 1.73 अरब डॉलर (15,207 करोड़ रुपये) का राजस्व और 21.7 करोड़ डॉलर (1,906 करोड़ रुपये) का एबिटा दर्ज किया।

टेगा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीईओ मेहुल मोहनका ने इस अधिग्रहण को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इससे नवाचार को गति मिलेगी और बाजार पहुंच का विस्तार होगा। अपोलो पार्टनर के गौरव पंत ने कहा कि इस साझेदारी से अतिरिक्त तकनीक और क्षमताओं में निवेश संभव होगा। एआईपी के किम मार्विन ने कहा कि टेगा की अगुआई में यह व्यवसाय उत्कृष्ट हाथों में होगा।

सौदा पूरा हो जाने पर टेगा बहुलांश शेयरधारक बन जाएगी जबकि अपोलो फंड्स के पास महत्त्वपूर्ण अल्पमत इक्विटी हिस्सेदारी होगी। यह कंसोर्टियम पहले दो वर्षों में एकीकरण को प्राथमिकता देगा और व्यापक मिल अनुकूलन समाधान के लिए पूरक उत्पाद पोर्टफोलियो से लाभ उठाएगा।

संयुक्त इकाई 26 वैश्विक विनिर्माण स्थलों का परिचालन करेगी, जिनमें मोलीकॉप की 13 सुविधाएं और 3 संयुक्त उद्यम शामिल हैं। यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में टेगा की मज़बूत उपस्थिति को मोलीकॉप की अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में मौजूदगी से और भी बल मिलेगा। यह लेनदेन नियामक की मंजूरी और जरूरी शर्तों के तहत 31 दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।

First Published - September 10, 2025 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट