facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

मोतीलाल ओसवाल ने लार्ज और मिड/स्मॉलकैप शेयरों में 10 स्टॉक्स चुने हैं, जिनसे निवेशकों को अगले 1–2 साल में अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है।

Last Updated- September 10, 2025 | 12:04 PM IST
stock market today

साल 2025 में अब तक भारतीय शेयर बाजार ने धीरे-धीरे बढ़त दिखाई है। Sensex और Nifty लगभग 5% ऊपर हैं। हालांकि, अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी (Donald Trump के फैसले) के कारण दुनिया के अन्य बाजारों में उतार-चढ़ाव देखा गया। इसके बावजूद भारत में निवेशकों के लिए कुछ अच्छे संकेत भी रहे। घरेलू निवेशक और बड़ी कंपनियां लगातार शेयर बाजार में पैसा लगा रही हैं, जिससे बाजार मजबूत बना हुआ है।

सरकारी नीतियों ने भी शेयर बाजार को मदद दी है। हाल ही में GST में कई चीजों पर टैक्स कम किया गया है। इसमें साबुन, शैम्पू, क्रीम जैसी पर्सनल केयर चीजें, पैक्ड फूड्स, सीमेंट, कपड़े, जूते और होटल रेट्स शामिल हैं। इसके अलावा, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जून 2025 में रेपो रेट 50 बेसिस पॉइंट कम किया, यानी बैंक से कर्ज लेना सस्ता हो गया। इससे लोगों और कंपनियों के खर्च करने की क्षमता बढ़ी। इन सब कदमों ने बाजार में निवेशकों के लिए अच्छा माहौल बनाया है। इसी बीच, ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal Wealth Management ने कुछ ऐसे स्टॉक्स चुने हैं, जिनसे निवेशकों को आने वाले समय में मुनाफा होने की संभावना है।

बड़े स्टॉक्स (Largecaps)

Motilal Oswal ने बड़े स्टॉक्स में HDFC Bank, Bharti Airtel, Hindustan Unilever (HUL), UltraTech Cement और Nippon AMC को चुना है।

HDFC Bank की ग्रोथ मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों, छोटे व्यवसायों (MSME) और बिजनेस बैंकिंग से मजबूत रहने की उम्मीद है। HDFC और HDFC Bank के मर्जर से मिलने वाले फायदे भी आने वाले सालों में बैंक की कमाई बढ़ाएंगे। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹1,150 रखा गया है, और संभावित बढ़त लगभग 19% बताई गई है।

Bharti Airtel दिसंबर 2025 में भारत में टैरिफ बढ़ाएगी और अफ्रीका में भी उसका व्यवसाय अच्छा चल रहा है। इससे कंपनी के पास ज्यादा पैसे आएंगे और वह अपना कर्ज कम कर सकेगी। साथ ही, शेयरधारकों को भी फायदा होगा। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹2,285 रखा गया है, और संभावित बढ़त 21% है।

Hindustan Unilever (HUL) ग्रामीण क्षेत्रों में मांग बढ़ने, प्रीमियम प्रोडक्ट्स और डिजिटल खरीदारी के जरिए आगे बढ़ेगी। GST में साबुन, शैम्पू और पैक्ड फूड्स जैसे प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम होने से इसकी बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹3,000 है, और संभावित बढ़त 14% है।

UltraTech Cement को देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर और घर बनाने की बढ़ती मांग से फायदा मिलेगा। GST कटौती से सीमेंट की बिक्री और बढ़ सकती है, और कंपनी का कर्ज भी कम होने की संभावना है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹14,600 है, और संभावित बढ़त 16% है।

Nippon AMC म्यूचुअल फंड्स, अन्य निवेश विकल्प और विदेशों में निवेश बढ़ाकर अपनी कमाई बढ़ा रहा है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹930 है, और संभावित बढ़त 15% है।

मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स

मिड और स्मॉलकैप स्टॉक्स में Vishal Mega Mart, Radico Khaitan, Lemon Tree Hotels, Time Techno और Ellenbarrie Industrial Gases शामिल हैं।

Vishal Mega Mart को GST कटौती से कपड़े और जूतों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है। यह स्टॉक खुदरा बाजार में निवेश करने वालों के लिए अच्छा माना गया है। इसका टारगेट प्राइस ₹170 रखा गया है, संभावित बढ़त 11% है।

Radico Khaitan प्रीमियम और लग्जरी शराब ब्रांड्स जैसे 8PM, Magic Moments और Rampur Single Malt के जरिए लंबी अवधि में ग्रोथ हासिल करेगा। प्रीमियमाइजेशन और ऑपरेटिंग लाभ इसके मुख्य बढ़त के कारण हैं। इसका टारगेट प्राइस ₹3,250 है, संभावित बढ़त 18% है।

Lemon Tree Hotels ने नई होटल प्रॉपर्टी जोड़कर और Red Fox के रीब्रांडिंग के जरिए कारोबार बढ़ाया है। साथ ही, ₹7,500 से कम कीमत वाले कमरे पर GST कटौती से ऑक्यूपेंसी बढ़ने की उम्मीद है। इसका टारगेट प्राइस ₹200 रखा गया है, संभावित बढ़त 14% है।

Time Techno की विशेष कंपोजिट प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है और कंपनी के पास मजबूत फ्री कैश फ्लो है, जिससे यह लाभदायक बनेगी। अगले कुछ सालों में कंपनी शुद्ध नकद (Net Cash) स्थिति में आ सकती है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹578 है, और संभावित बढ़त 22% है।

Ellenbarrie Industrial Gases ने अपनी उत्पादन क्षमता चार गुना बढ़ा दी है और इसके ग्राहक कई उद्योगों में फैले हैं, जैसे स्टील, फार्मा, केमिकल्स, इंजीनियरिंग, डिफेंस और एनर्जी। हरित ऊर्जा प्रोजेक्ट्स और उत्पादन बढ़ाने से कंपनी का मुनाफा तेजी से बढ़ रहा है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹680 है, और संभावित बढ़त 24% है।

(डिस्क्लेमर: खबर में दी गई स्टॉक सलाह ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल की राय पर आधारित है। किसी निवेश संबंधी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें)

First Published - September 10, 2025 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट