facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला स्टॉक, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर चल रहे कुछ संदेश “सत्य से भटके और भ्रामक” हैं

Last Updated- September 10, 2025 | 12:57 PM IST
GST
ज्यादातर सामान और सेवाओं पर नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। Representative Image

हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि नए GST ट्रांजिशन (Transition) लाभ 22 सितंबर से लागू होंगे। इन संदेशों में यह भी दावा किया गया कि अप्रयुक्त सेस क्रेडिट, टैक्स क्रेडिट (ITC) और नई प्राइस एडजस्टमेंट व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने स्पष्ट किया है कि ये बातें गलत और भ्रामक हैं। CBIC के अधिकारी ने कहा कि केवल सरकारी नोटिफिकेशन, सर्कुलर और FAQ पर ही भरोसा करें।

GST Transition लाभ क्या हैं?

GST ट्रांजिशन लाभ, या “Transition Perks”, कुछ इस प्रकार हैं:

  • अप्रयुक्त सेस क्रेडिट: पुराने GST रेट्स में जो सेस क्रेडिट बचा है, उसे आगे इस्तेमाल किया जा सकता है।

  • ITC (इनपुट टैक्स क्रेडिट) ऑन एक्सेम्प्ट सप्लाइज: पहले टैक्स से मुक्त सामान या सेवाओं पर टैक्स क्रेडिट लिया जा सकता है।

  • प्राइस एडजस्टमेंट प्रावधान: GST रेट बदलने पर सप्लाइज पर टैक्स एडजस्ट किया जा सकेगा, जिससे आर्थिक परेशानी कम होगी।

CBIC ने दी चेतावनी, फर्जी संदेशों से रहें सावधान

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBIC) ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर चल रहे कुछ संदेश “सत्य से भटके और भ्रामक” हैं। बोर्ड ने लोगों, व्यवसायों और उद्योग से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे केवल सरकारी नोटिफिकेशन, सर्कुलर और FAQs पर भरोसा करें ताकि GST सुधारों की सही जानकारी मिल सके।

CBIC के प्रवक्ता ने कहा, “कुछ अनौपचारिक संदेश यह दावा कर रहे हैं कि वे CBIC के अध्यक्ष की ओर से हैं। सही जानकारी के लिए हमेशा आधिकारिक स्रोतों का ही सहारा लें।”

यह भी पढ़ें: GST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

GST में हाल के अपडेट

56वें GST काउंसिल की बैठक (3 सितंबर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में) में “नेक्स्ट-जेन” GST सुधार को मंजूरी मिली। इसके मुख्य बिंदु:

  • दो स्लैब टैक्स स्ट्रक्चर: अब GST दर केवल 5% और 18% है, पहले की 12% और 28% की दर हटाई गई।

  • जरूरी वस्तुएं और दवाओं पर कम टैक्स: कई घरेलू सामान और जीवनरक्षक दवाओं पर GST घटा।

  • लक्जरी और सिन गुड्स: पान मसाला, तम्बाकू, सॉफ्ट ड्रिंक, लक्ज़री कार, यॉट और निजी विमान पर 40% GST लगेगा।

  • सरलीकृत अनुपालन: रजिस्ट्रेशन, रिटर्न फाइलिंग और रिफंड की प्रक्रिया आसान की गई, खासकर MSMEs और स्टार्टअप्स के लिए।

कब लागू होंगे बदलाव?

पीआईबी के अनुसार, ज्यादातर सामान और सेवाओं पर नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। कुछ तम्बाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, ज़र्दा, अनमेनुफैक्चर्ड तम्बाकू और बीड़ी पर नई दरें बाद में लागू होंगी।

टैक्सपेयर्स और व्यवसायियों के लिए सलाह

विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाली GST की खबरों पर भरोसा न करें। केवल CBIC के आधिकारिक नोटिफिकेशन, सर्कुलर और FAQ पर ही निर्भर रहें। गलत या अधूरी जानकारी से टैक्स फाइलिंग में परेशानी हो सकती है।

First Published - September 10, 2025 | 12:44 PM IST

संबंधित पोस्ट