facebookmetapixel
CBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्नबाबा रामदेव की FMCG कंपनी दे रही है 2 फ्री शेयर! रिकॉर्ड डेट और पूरी डिटेल यहां देखेंभारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्दGold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भाव

GST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

अमेरिका की तरफ से भारत के निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से (जो एशिया में सबसे ज्यादा है) कुल मिलाकर बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

Last Updated- September 10, 2025 | 8:25 AM IST
GST
Representative Image

GST 2.0: भारतीय वाहन निर्माता उपभोग करों में कटौती के सरकार के कदम के सबसे बड़े लाभार्थी के तौर पर उभरे हैं तथा मजबूत मांग की उम्मीद से उनके लाभ की संभावना बढ़ गई है।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स (जो 15 ऑटो कंपनियों को ट्रैक करता है) ने 15 अगस्त से बाजार पूंजीकरण में करीब 3 लाख करोड़ रुपये (34 अरब डॉलर) जोड़े हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार एक दशक में सबसे बड़ी कटौती के साथ वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को कम करने की सरकार की योजना की घोषणा की थी।

तब से सूचकांक में 12.7 फीसदी की उछाल आई है, जो इसी अवधि में निफ्टी 50 में हुई 1 फीसदी की बढ़त से कहीं ज्यादा है। अमेरिका की तरफ से भारत के निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से (जो एशिया में सबसे ज्यादा है) कुल मिलाकर बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
मंगलवार को निफ्टी ऑटो इंडेक्स 27,183 पर मोटे तौर पर सपाट बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: GST घटने से Nexon, Venue और Baleno समेत इन टॉप-5 गाड़ियों की कीमतें होंगी कम, जानें किस कार पर कितना होगा फायदा

इस महीने की शुरुआत में जीएसटी परिषद ने उन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया, जिनसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल की ज्यादातर वस्तुओं पर कर कम हो जाएंगे। सरकार ने ज्यादातर यात्री वाहन श्रेणियों पर जीएसटी को 31 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है, जिससे अगले महीने भारत के महत्वपूर्ण त्योहारी सीजन से पहले लाखों लोगों के लिए कारें और बाइक ज्यादा किफायती हो जाएंगी। त्योहारी सीजन सालाना ऑटो बिक्री में करीब एक-चौथाई का योगदान करता है। बाजार कीमत के हिसाब से देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का शेयर 14 अगस्त से अब तक 19 फीसदी बढ़ा है। आयशर मोटर्स और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी दोपहिया वाहन निर्माता भी ऑटो सूचकांक में अग्रणी प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में शामिल रही हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक शशांक कनोडिया ने कहा, ऑटो सेक्टर के लिए रोमांचक समय आने वाला है। उनका मानना है कि कर कटौती के बाद वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा कीमतें कम करने से प्रवेश स्तर की कारों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की मांग में वृद्धि होगी।

(ब्लूमबर्ग इनपुट के साथ)

First Published - September 10, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट