facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

GST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

अमेरिका की तरफ से भारत के निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से (जो एशिया में सबसे ज्यादा है) कुल मिलाकर बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

Last Updated- September 10, 2025 | 8:25 AM IST
GST
Representative Image

GST 2.0: भारतीय वाहन निर्माता उपभोग करों में कटौती के सरकार के कदम के सबसे बड़े लाभार्थी के तौर पर उभरे हैं तथा मजबूत मांग की उम्मीद से उनके लाभ की संभावना बढ़ गई है।

निफ्टी ऑटो इंडेक्स (जो 15 ऑटो कंपनियों को ट्रैक करता है) ने 15 अगस्त से बाजार पूंजीकरण में करीब 3 लाख करोड़ रुपये (34 अरब डॉलर) जोड़े हैं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार एक दशक में सबसे बड़ी कटौती के साथ वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) को कम करने की सरकार की योजना की घोषणा की थी।

तब से सूचकांक में 12.7 फीसदी की उछाल आई है, जो इसी अवधि में निफ्टी 50 में हुई 1 फीसदी की बढ़त से कहीं ज्यादा है। अमेरिका की तरफ से भारत के निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने से (जो एशिया में सबसे ज्यादा है) कुल मिलाकर बाजार की धारणा प्रभावित हुई।
मंगलवार को निफ्टी ऑटो इंडेक्स 27,183 पर मोटे तौर पर सपाट बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: GST घटने से Nexon, Venue और Baleno समेत इन टॉप-5 गाड़ियों की कीमतें होंगी कम, जानें किस कार पर कितना होगा फायदा

इस महीने की शुरुआत में जीएसटी परिषद ने उन प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया, जिनसे रोज़मर्रा के इस्तेमाल की ज्यादातर वस्तुओं पर कर कम हो जाएंगे। सरकार ने ज्यादातर यात्री वाहन श्रेणियों पर जीएसटी को 31 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है, जिससे अगले महीने भारत के महत्वपूर्ण त्योहारी सीजन से पहले लाखों लोगों के लिए कारें और बाइक ज्यादा किफायती हो जाएंगी। त्योहारी सीजन सालाना ऑटो बिक्री में करीब एक-चौथाई का योगदान करता है। बाजार कीमत के हिसाब से देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजूकी इंडिया का शेयर 14 अगस्त से अब तक 19 फीसदी बढ़ा है। आयशर मोटर्स और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी दोपहिया वाहन निर्माता भी ऑटो सूचकांक में अग्रणी प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में शामिल रही हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक शशांक कनोडिया ने कहा, ऑटो सेक्टर के लिए रोमांचक समय आने वाला है। उनका मानना है कि कर कटौती के बाद वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा कीमतें कम करने से प्रवेश स्तर की कारों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की मांग में वृद्धि होगी।

(ब्लूमबर्ग इनपुट के साथ)

First Published - September 10, 2025 | 8:25 AM IST

संबंधित पोस्ट