facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

GST घटने से Nexon, Venue और Baleno समेत इन टॉप-5 गाड़ियों की कीमतें होंगी कम, जानें किस कार पर कितना होगा फायदा

जीएसटी रेट कट से 4 मीटर से छोटी और 1200 सीसी से कम इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियां 40,000 से 70,000 रुपये तक सस्ती हो सकती हैं।

Last Updated- September 05, 2025 | 2:50 PM IST
GST rate cut on cars

GST 2.o: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रिफॉर्म्स की दूसरी किस्त में जीएसटी काउंसिल ने कार खरीदारों को बड़ी खुशखबरी दी है। जीएसटी रेट कट से 4 मीटर से छोटी और 1200 सीसी से कम इंजन कैपेसिटी वाली गाड़ियां 40,000 से 70,000 रुपये तक सस्ती हो सकती हैं। इससे देश में लोकप्रिय टाटा नेक्सन (Tata Nexon), टाटा पंच (Tata Punch), हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) और मारुति बलेनो (Maruti Baleno) की ब्रिकी में तेजी आने की संभावना है। छोटी कारों पर GST घटने के बाद आपकी कितनी बचत होगी, आइए इसे समझते हैं।

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। यह अपनी सेफ्टी के लिए लोकप्रिय है और भारत NCAP व ग्लोबल NCAP से फुल फाइव-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर चुकी है।

नेक्सॉनकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7,99,990 है। अभी इसकी कीमत में 29% टैक्स (28% GST + 1% CESS) के ₹2,31,997 शामिल रहते हैं। ऐसे में अब इस पर 19% टैक्स (18% GST + 1% CESS) लगने से ₹1,51,998 रुपए लगेंगे। यानी आपको करीब ₹79,999 का फायदा मिल सकता है।

Also Read: GST रिफॉर्म्स से ऑटो स्टॉक्स में उछाल, Hero से लेकर Maruti तक किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

Tata Punch

टाटा पंच एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी है। इसे 2021 में लॉन्च किया गया था। नेक्सॉन के बाद इस ब्रांड की सबसे छोटी एसयूवी है।

टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹5,99,900 है। अभी इसकी कीमत में 29% टैक्स (28% GST + 1% CESS) के ₹1,73,971 शामिल रहते हैं। ऐसे में अब इस पर 19% टैक्स (18% GST + 1% CESS) लगने से ₹1,13,981 लगेंगे। यानी आपको करीब ₹59,990 का फायदा मिल सकता है।

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू एक लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो आकर्षक डिजाइन, चार यात्रियों के लिए पर्याप्त स्पेस और फीचर-लोडेड पैकेज के साथ आती है। इसमें मॉडर्न एलिमेंट्स जैसे LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप्स और कनेक्टेड LED टेल लाइट्स दिए गए हैं।

हुंडई वेन्यू की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹7,94,100 है। अभी इसकी कीमत में 29% टैक्स (28% GST + 1% CESS) के ₹2,30,288 शामिल रहते हैं। ऐसे में अब इस पर 19% टैक्स (18% GST + 1% CESS) लगने से ₹1,50,879 लगेंगे। यानी आपको करीब ₹79,409 का फायदा मिल सकता है।

Also Read: कंज्यूमर्स की दिवाली! TV, AC, डिशवॉशर होंगे सस्ते; GST कटौती से डिमांड को मिलेगा फे​स्टिव बूस्ट

Maruti Wagon R

वैगन आर एक मल्टी-यूज हैचबैक है। इसकी लंबी डिजाइन की वजह से इसमें ज्यादा स्पेस और स्मार्ट स्टोरेज मिलता है। इसमें आरामदायक राइड और ठीक-ठाक फीचर्स हैं। इसका पेट्रोल और CNG इंजन फ्यूल-इफिशिएंट है। यह शहर में रोजाना चलाने के लिए एक अच्छा विकल्प है।

Maruti WagonR की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.78 लाख रुपए है। अभी इसकी कीमत में 29% टैक्स (28% GST + 1% CESS) के ₹1,67,620 शामिल रहते हैं। ऐसे में अब इस पर 19% टैक्स (18% GST + 1% CESS) लगने से ₹1,09,820 लगेंगे। यानी आपको करीब ₹57,800 का फायदा मिल सकता है।

Maruti Baleno

मारुति बलेनो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.74 लाख रुपये से शुरू होती है। अभी इसकी कीमत में 29% टैक्स (28% GST + 1% CESS) के ₹1,95,460 शामिल रहते हैं। ऐसे में अब इस पर 19% टैक्स (18% GST + 1% CESS) लगने से ₹1,28,060 लगेंगे। यानी आपको करीब ₹67,400 का फायदा मिल सकता है।


(डिस्कलेमर: यह लेख केवल जानकारी के लिए है। गाड़ियों की कीमतें कैलकुलेशन पर आधारित है। वास्तविक कीमतों में बदलाव की संभावना है।)

First Published - September 4, 2025 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट