facebookmetapixel
कॉरपोरेट जगत को नहीं बनाया जाना चाहिए निशाना, भरोसा ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद करेगामॉनिटरी ट्रांसमिशन का नया तरीका: उधारी में सफलता का रोडमैपEditorial: नए जीएसटी से बीमा, खाद्य वस्तुएं और वाहन होंगे सस्ते; अर्थव्यवस्था को मिलेगी रफ्तारGST सुधार से ऑटो सेक्टर में नई रफ्तार, छोटी कार और टू-व्हीलर की बिक्री में उछाल की उम्मीदGST सुधार से अर्थव्यवस्था को लाभ, तंबाकू और सिगरेट जैसी अहितकर वस्तुओं पर 40% से ज्यादा टैक्स: CBICमार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन पर प्रस्ताव में संशोधन! सेबी का फोकस — एक्सचेंजों में शक्ति संतुलन बनाए रखने परGST सुधारों से रियल्टी फर्में उत्साहित, मकानों की कीमतों में गिरावट और मांग बढ़ने की संभावनाGST Rate Cut: जीएसटी घटने से फायदे में रहेंगी सीमेंट कंपनियां, ग्राहकों को मिल सकता है लाभGST Rate Cut: डायग्नोस्टिक टेस्ट की कीमतों में बदलाव नहीं, कंपनियों की स्ट्रैटेजी में फर्कGST Rate Cut: मरीजों को फायदा, फार्मा कंपनियों पर मार्जिन दबाव संभव

GST रिफॉर्म्स से ऑटो स्टॉक्स में उछाल, Hero से लेकर Maruti तक किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?

GST रिफॉर्म से सभी ऑटो सेगमेंट पर टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा, ऑटो इंडस्ट्री की इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को लेकर जो चिंताएं थीं, वो भी अब खत्म होंगी।

Last Updated- September 04, 2025 | 1:14 PM IST
GST reforms impact on Auto sector stocks

Auto Stocks After GST Reforms: जीएसटी काउंसिल ने जीएसटी टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान कर दिया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में आम जनता को बड़ी राहत देने वाले फैसले लिए गए।

काउंसिल ने टैक्स स्ट्रक्चर को आसान बनाते हुए अब सिर्फ दो दरें रखने का निर्णय किया है। इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है। कोविड महामारी के बाद छोटे खरीदार महंगी कारों और बाइक की कीमतों के कारण खरीदारी से दूर थे। नए रेट्स से यह स्थिति बदल सकती है। छोटी कारों (4 मीटर से छोटी, पेट्रोल इंजन ≤1200cc और डीजल इंजन ≤1500cc) पर अब 18% GST लगेगा। पहले इन पर कुल 29–31% टैक्स लगता था। एक्स-शोरूम कीमतों में लगभग 12–13% तक गिरावट आने की संभावना है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay Global) के अनुसार, जीएसटी काउंसिल का चार-स्लैब टैक्स ढांचे को दो-स्लैब (5% और 18%) में बदलने का ऐतिहासिक फैसला ऑटोमोबाइल सेक्टर की मांग को बढ़ावा देगा। ऑटो सेक्टर पर सेस हटाने का निर्णय भी इसमें मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: GST सुधारों से शेयर बाजार में जोश, अब किस सेक्टर में होगी कमाई? ब्रोकरेज ने कहा- इन स्टॉक्स पर रखें नजर

ब्रोकरेज का मानना है कि इस GST Reforms से सभी ऑटो सेगमेंट पर टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा, ऑटो इंडस्ट्री की इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को लेकर जो चिंताएं थीं, वो भी अब खत्म होंगी। अब सभी ऑटो पार्ट्स पर समान रूप से 18% जीएसटी लगेगा। जबकि पहले ये 18% से 28% तक था।

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) पर 5% का टैक्स बरकरार रखा गया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को और बढ़ावा मिलेगा। एमके ग्लोबल के अनुसार, इस टैक्स राहत से ऑटो सेक्टर में 5 फीसदी से 10 प्रतिशत तक की डिमांड बढ़ सकती है।

वाहन पुराना GST रेट नया GST रेट
छोटी कारें (4 मीटर से कम) 28% – 31% 18%
बड़ी SUV 43% – 50% (सेस सहित) 40%
इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) 5% 5% (बदलाव नहीं)
कमर्शियल वाहन (ट्रक, बस, एंबुलेंस) 28% 18%
ट्रैक्टर और कृषि उपकरण 12% 5%
टू-व्हीलर (350cc से कम) 28% 18%
टू-व्हीलर (350cc से अधिक) 28% – 31% 40%

GST Reforms: इन ऑटो स्टॉक्स पर फोकस

एमके ग्लोबल के अनुसार, छोटे पैसेंजर वाहनों की ऑन-रोड कीमतों में कमी से मास मार्केट सेगमेंट में डिमांड बढ़ सकती है। ब्रोकरेज ने अपनी कवरेज में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को जीएसटी रिफॉर्म्स का सबसे बड़ा लाभार्थी है। महिंद्रा ज्यादातर 1500 सीसी से अधिक की गाड़ियां बेचती है। इस पोर्टफोलियो में शामिल गाड़ियों पर 10 फीसदी तक जीएसटी घटा है।

महिंद्रा के दो-तिहाई वाहनों पर अब 40 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा। जबकि पहले यह एडिशनल सेस को मिलकर 50 प्रतिशत था। वहीं, छोटे वाहनों पर टैक्स 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: छोटी कार और मोटरसाइकिल की कीमतें गिरेंगी! जानिए सरकार ने GST में क्या बड़ा बदलाव किया

ब्रोकरेज के अनुसार, मारुती सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) और हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) को जीएसटी रिफॉर्म्स का फायदा मिलेगा। इनके लगभग एक-तिहाई गाड़ियों की कीमत में 3 से 5% की कटौती और बाकी दो-तिहाई वॉल्यूम पर करीब 10% की कटौती से कुल मिलाकर 7-8% का औसत टैक्स घटेगा।

टू-व्हीलर कंपनियों में जीएसटी रेट में बदलाव से जबरदस्त फायदा होगा। हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के पोर्टफोलियो के 94% हिस्से पर 10% की कटौती मिलेगी। आयशर मोटर्स (Royal Enfield) के 81% पोर्टफोलियो, TVS Motor Company के 70% और Bajaj Auto के 49% पोर्टफोलियो पर 10% की टैक्स कटौती मिलेगी। अगर Bajaj के थ्री-व्हीलर्स को भी शामिल करें तो यह लाभ 65% तक पहुंच जाता है।

First Published - September 4, 2025 | 1:05 PM IST

संबंधित पोस्ट