facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा दांव: केविन वॉर्श बनेंगे नए फेड चेयरमैन, जेरोम पॉवेल की जगह संभालेंगे अमेरिकी अर्थव्यवस्थासुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: मासिक धर्म स्वच्छता अब अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का मौलिक अधिकारGold–Silver Price Crash: क्या 1980 जैसा होगा चांदी का हाल? 1 दिन में भाव ₹88,000 लुढ़के; निवेशक आगे खरीदें या बेचेंBajaj Auto Q3 Results: मुनाफा 10% उछलकर ₹2,749 करोड़ के पार, कमाई में भी जबरदस्त इजाफाUPI से गलत अकाउंट में भेज दिए पैसे? घबराएं नहीं, इन तरीकों से वापस मिल सकती है रकम!Budget 2026: राजकोषीय घाटे से आगे बढ़कर कर्ज पर नजर, डेट-टू-जीडीपी रेश्यो बनेगा नया पैमानासावधान! पुरानी इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर हो रही बड़ी ठगी, ‘रिफंड’ के कॉल आए तो हो जाएं सचेत₹190 तक जाएगा अदाणी का यह शेयर, 40% उछल सकता है दाम; 150 रुपये से कम है शेयर भाव‘सिल्वर बेचना होगी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल’, रिच डैड पुअर डैड के लेखक कियोसाकी ने ऐसा क्यों कहा?2011 का दौर खत्म, 2024 से तय होगी महंगाई, जानिए नई CPI में क्या बदलेगा

छोटी कार और मोटरसाइकिल की कीमतें गिरेंगी! जानिए सरकार ने GST में क्या बड़ा बदलाव किया

छोटी कार, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन होंगे किफायती, GST दरों में बदलाव से ऑटो सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

Last Updated- September 04, 2025 | 11:41 AM IST
Cars

सरकार ने हाल ही में GST दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है। कोविड महामारी के बाद छोटे खरीदार महंगी कारों और बाइक की कीमतों के कारण खरीदारी से दूर थे। नए रेट्स से यह स्थिति बदल सकती है। छोटी कारों (4 मीटर से छोटी, पेट्रोल इंजन ≤1200cc और डीजल इंजन ≤1500cc) पर अब 18% GST लगेगा। पहले इन पर कुल 29–31% टैक्स लगता था। एक्स-शोरूम कीमतों में लगभग 12–13% तक गिरावट आने की संभावना है।

मोटरसाइकिल और SUVs

  • 350cc तक की मोटरसाइकिल पर 18% GST
  • 350cc से अधिक मोटरसाइकिल पर 40% GST
  • अब 12% और 28% स्लैब हटा दिए गए हैं।
  • 5% और 18% स्लैब कायम हैं।
  • लक्जरी और ‘सिन’ गुड्स के लिए नया 40% स्लैब लागू किया गया।
  • कम्पनसेशन सेस को भी हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: GST 2.0: ये रही उन सभी दवाओं की लिस्ट जिन पर टैक्स हुआ ‘0’, आम आदमी को बड़ी राहत

ऑटो इंडस्ट्री ने किया स्वागत

SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं और ऑटो सेक्टर दोनों के लिए लाभदायक है। छोटे खरीदार और मध्यम आय वाले परिवार अब आसानी से गाड़ी खरीद पाएंगे। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% GST जारी रखने की भी सराहना की। EY इंडिया के सौरभ अग्रवाल ने इसे ‘महत्वपूर्ण और स्वागतयोग्य कदम’ बताया। उनका कहना है कि इससे उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और पुराने टैक्स विवादों को भी कम किया जा सकेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के राजेश जेजुरिकर ने इसे ‘लैंडमार्क’ कदम कहा। उनका कहना है कि इससे ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी किसानों के लिए किफायती होगी, कमर्शियल वाहनों की लागत घटेगी और SUVs की पहुंच बढ़ेगी। CEAT के आर्नब बनर्जी ने कहा कि टायर इंडस्ट्री को भी सीधा लाभ मिलेगा। नए टायरों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि ट्रैक्टर टायर पर 5% GST रहेगा। महिंद्रा ग्रुप के अनीश शाह ने कहा कि दो-रेट स्ट्रक्चर से टैक्स सिस्टम सरल होगा, जरूरत की चीजों पर फोकस रहेगा, और उद्योग निवेश में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेगा।

उम्मीद बढ़ी बिक्री की

विशेषज्ञों का मानना है कि नए रेट्स और कम्पनसेशन सेस हटने से ऑटो और संबद्ध सेक्टर में मांग बढ़ेगी। ऑटोमेकर्स अगले कुछ क्वार्टर में मजबूत बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published - September 4, 2025 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट