facebookmetapixel
निवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डील

छोटी कार और मोटरसाइकिल की कीमतें गिरेंगी! जानिए सरकार ने GST में क्या बड़ा बदलाव किया

छोटी कार, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन होंगे किफायती, GST दरों में बदलाव से ऑटो सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा

Last Updated- September 04, 2025 | 11:41 AM IST
Cars

सरकार ने हाल ही में GST दरों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में मांग बढ़ने की उम्मीद है। कोविड महामारी के बाद छोटे खरीदार महंगी कारों और बाइक की कीमतों के कारण खरीदारी से दूर थे। नए रेट्स से यह स्थिति बदल सकती है। छोटी कारों (4 मीटर से छोटी, पेट्रोल इंजन ≤1200cc और डीजल इंजन ≤1500cc) पर अब 18% GST लगेगा। पहले इन पर कुल 29–31% टैक्स लगता था। एक्स-शोरूम कीमतों में लगभग 12–13% तक गिरावट आने की संभावना है।

मोटरसाइकिल और SUVs

  • 350cc तक की मोटरसाइकिल पर 18% GST
  • 350cc से अधिक मोटरसाइकिल पर 40% GST
  • अब 12% और 28% स्लैब हटा दिए गए हैं।
  • 5% और 18% स्लैब कायम हैं।
  • लक्जरी और ‘सिन’ गुड्स के लिए नया 40% स्लैब लागू किया गया।
  • कम्पनसेशन सेस को भी हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: GST 2.0: ये रही उन सभी दवाओं की लिस्ट जिन पर टैक्स हुआ ‘0’, आम आदमी को बड़ी राहत

ऑटो इंडस्ट्री ने किया स्वागत

SIAM के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि यह कदम उपभोक्ताओं और ऑटो सेक्टर दोनों के लिए लाभदायक है। छोटे खरीदार और मध्यम आय वाले परिवार अब आसानी से गाड़ी खरीद पाएंगे। उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% GST जारी रखने की भी सराहना की। EY इंडिया के सौरभ अग्रवाल ने इसे ‘महत्वपूर्ण और स्वागतयोग्य कदम’ बताया। उनका कहना है कि इससे उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा और पुराने टैक्स विवादों को भी कम किया जा सकेगा।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के राजेश जेजुरिकर ने इसे ‘लैंडमार्क’ कदम कहा। उनका कहना है कि इससे ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी किसानों के लिए किफायती होगी, कमर्शियल वाहनों की लागत घटेगी और SUVs की पहुंच बढ़ेगी। CEAT के आर्नब बनर्जी ने कहा कि टायर इंडस्ट्री को भी सीधा लाभ मिलेगा। नए टायरों पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जबकि ट्रैक्टर टायर पर 5% GST रहेगा। महिंद्रा ग्रुप के अनीश शाह ने कहा कि दो-रेट स्ट्रक्चर से टैक्स सिस्टम सरल होगा, जरूरत की चीजों पर फोकस रहेगा, और उद्योग निवेश में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकेगा।

उम्मीद बढ़ी बिक्री की

विशेषज्ञों का मानना है कि नए रेट्स और कम्पनसेशन सेस हटने से ऑटो और संबद्ध सेक्टर में मांग बढ़ेगी। ऑटोमेकर्स अगले कुछ क्वार्टर में मजबूत बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।

First Published - September 4, 2025 | 11:41 AM IST

संबंधित पोस्ट