facebookmetapixel
Budget 2026: क्या निर्मला सीतारमण टैक्स कटौती और भारी निवेश से अमेरिकी टैरिफ का चक्रव्यूह तोड़ेंगी?IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी

कंज्यूमर्स की दिवाली! TV, AC, डिशवॉशर होंगे सस्ते; GST कटौती से डिमांड को मिलेगा फे​स्टिव बूस्ट

GST 2.0: फे​स्टिव सीजन शुरू होने ठीक पहले इस ऐलान से ​डिमांड में जबरदस्त बूस्ट देखने को मिल सकता है। अक्टूबर में फे​स्टिव सीजन पीक पर होता है

Last Updated- September 04, 2025 | 1:04 PM IST
GST TV AC
ये जीएसटी कटौती ऐसे समय आई है जब मैन्युफैक्चरर्स को इनपुट कॉस्ट और करेंसी वोलैटिलिटी से मार्जिन प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है। (प्रतीकात्म्क फोटो)

GST 2.0: दिवाली से पहले सरकार ने कंज्यूमर्स को जबरदस्त गिफ्ट दिया है। जीएसटी काउंसिल ने TV, AC, डिशवॉशर समेत कई कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया है। नया टैक्स रेट 22 सितंबर से लागू होगा। फे​स्टिव सीजन शुरू होने ठीक पहले इस ऐलान से ​डिमांड में जबरदस्त बूस्ट देखने को मिल सकता है। अक्टूबर में फे​स्टिव सीजन पीक पर होता है।

GST 2.0: क्या बदला है?

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की कई कैटेगरी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया गया है। इनमें एयर कंडीशनर, डिशवॉशर, टेलीविजन सेट, मॉनिटर, प्रोजेक्टर, सेट-टॉप बॉक्स शामिल हैं।

GST 2.0 में कीमतों पर असर

भारत के टैक्स कानून के मुताबिक, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की एमआरपी (MRP) में जीएसटी शामिल होता है। ऐसे में औसत कीमतों के हिसाब से यह कटौती ग्राहकों को सीधी बचत दे सकती है। इसे ऐसे समझें-

एयर कंडीशनर: 1-1.5 टन इन्वर्टर मॉडल (कीमत लगभग ₹30,000) ₹3,000-3,500 तक सस्ता हो सकता है।
डिशवॉशर: ₹50,000 के मॉडल पर लगभग ₹5,000 तक की बचत संभव है।
टेलीविजन: ₹30,000 के टीवी पर लगभग ₹3,000 की कमी आ सकती है।

एम्बर एंटरप्राइजेज के सीईओ जसबीर सिंह ने कहा, “एयर कंडीशनर पर जीएसटी 28% से 18% होने से यह ज्यादा किफायती होंगे और देशभर में इसकी डिमांड बढ़ेगी। खासकर टियर-2 और टियर-3 शहरों में जहां आय बढ़ने के साथ-साथ लोग कीमत को लेकर संवेदनशील रहते हैं। यह सुधार दिखाता है कि सरकार कंजंप्शन-लेड ग्रोथ को लेकर आत्मविश्वास में है, जिससे कंज्यूमर स्पेंडिंग, रिटेल सेक्टर और कुल मार्केट सेंटिमेंट को बूस्ट मिलेगा।”

फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना जरूरी

जीएसटी कानून के तहत टैक्स दरों में कटौती का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना अनिवार्य है। जैसाकि पहले बिज़नेस स्टैंडर्ड ने रिपोर्ट किया था, सरकार जीएसटी 2.0 के लॉन्च के बाद सीमित अवधि के लिए एंटी-प्रॉफिटियरिंग प्रावधान फिर से लागू करने पर विचार कर रही है।

2017 में बनी नेशनल एंटी-प्रॉफिटियरिंग अथॉरिटी (NAA) दिसंबर 2022 में भंग कर दी गई थी और इसके अधिकार कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) को सौंप दिए गए थे। लेकिन 2024 के मध्य में CCI ने साफ किया कि एंटी-प्रॉफिटियरिंग उसकी जिम्मेदारी नहीं है। अब यह काम टैक्स विभाग देखेगा। इसका मतलब है कि ग्राहकों को जीएसटी कटौती का सीधा लाभ मिलेगा।

त्योहारी डिमांड आउटलुक

भारत में त्योहारी सीजन आमतौर पर सितंबर से शुरू होकर नवंबर तक चलता है और दिवाली (20-21 अक्टूबर) पर पीक पर पहुंचता है। परंपरागत रूप से यह क्वार्टर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्री के लिए सबसे मजबूत रहा है। ऐसे में जीएसटी में 10 प्रतिशत अंक की कटौती शहरी बाजारों में डिमांड को बढ़ा सकती है, खासकर महंगे उपकरणों के लिए जहां कीमत अहम फैक्टर है।

ये जीएसटी कटौती ऐसे समय आई है जब मैन्युफैक्चरर्स को इनपुट कॉस्ट और करेंसी वोलैटिलिटी से मार्जिन प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही बदलते व्यापारिक रिश्ते और भू-राजनीतिक परिस्थितियों से सप्लाई चेन भी प्रभावित हो रही है।

First Published - September 4, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट