facebookmetapixel
म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटासस्ते आयात, डंपिंग से देश के स्टील सेक्टर को नुकसान; नीतिगत समर्थन की जरूरत: RBIसोशल मीडिया पर AI कंटेंट पर सख्ती, लेबलिंग और वेरिफिकेशन अनिवार्य; MeitY ने जारी किया मसौदा नियमभारत बनेगा AI कंपनियों का नया ठिकाना, OpenAI और Anthropic करेंगी भर्ती और ऑफिस की शुरुआतIndia-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डीलMajhi Ladki Bahin Yojana: महिलाओं की स्कीम में 12 हजार पुरुषों को मिला फायदा! चौंकाने वाला खुलासा

India-US Trade Deal: 50% से 15% होगा टैरिफ! ट्रंप देंगे बड़ा तोहफा, जल्द फाइनल हो सकती है डील

India-US Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। इसमें मुख्य रूप से व्यापार पर चर्चा हुई।

Last Updated- October 22, 2025 | 3:15 PM IST
India- US Trade Deal

India-US Deal: भारत और अमेरिका में ट्रेड डील को लेकर बड़ा अपडेट आया है। दोनों देश लंबे समय से लंबित पड़े व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप दे सकते हैं। इसके तहत अमेरिका भारत से आयात पर लगने वाले टैरिफ को मौजूदा 50 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी से 16 प्रतिशत तक कर सकता है।

मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, यह डील एनर्जी और एग्रीकल्चर सेक्टर पर केंद्रित है। इसमें भारत धीरे-धीरे रूस से कच्चे तेल के आयात में कमी ला सकता है। इस पर भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय और अमेरिकी व्हाइट हाउस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

मोदी और ट्रंप में बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की। इसमें मुख्य रूप से व्यापार पर चर्चा हुई। ट्रंप ने बताया कि एनर्जी का मुद्दा भी इस बातचीत का हिस्सा था और मोदी ने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल की खरीद को सीमित करेगा।

Also Read: क्या मोदी जाएंगे कुआलालंपुर? पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भागीदारी को लेकर सस्पेंस बरकरार

मोदी ने भी बातचीत की पुष्टि की, लेकिन विस्तार से जानकारी नहीं दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”धन्यवाद राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और गर्मजोशी भरे दिवाली संदेश के लिए। यह रोशनी का त्योहार हमारी दोनों महान लोकतंत्रों को प्रेरित करे कि वे आशा की ज्योति से दुनिया को आलोकित करते रहें और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़े रहें।”

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि समझौते के हिस्से के रूप में भारत अमेरिका से गैर-जीएम कॉर्न और सोयामील के आयात में बढ़ोतरी की अनुमति दे सकता है। साथ ही, सौदे में टैरिफ और बाजार पहुंच की समय-समय पर समीक्षा करने की व्यवस्था भी शामिल हो सकती है।

इस महीने हो सकती है घोषणा

ऐसा माना जा रहा है कि इस द्विपक्षीय व्यापार समझौता को इस महीने होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन (ASEAN Summit) में औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है।

वहीं, व्हाइट हॉउस में दिवाली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, ”मैं भारत की जनता को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं। आज ही मैंने आपके प्रधानमंत्री से बातचीत की, और वह बहुत अच्छी रही। हमने व्यापार पर चर्चा की… वे इसमें काफी रुचि रखते हैं। हमने यह भी बात की कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध न हो। यह बहुत अच्छी बात है।” उन्होंने आगे कहा, ”वह एक महान व्यक्ति हैं और वर्षों में मेरे अच्छे मित्र बन गए हैं।”

First Published - October 22, 2025 | 2:30 PM IST

संबंधित पोस्ट