facebookmetapixel
Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़तक्या MRF फिर देगी डिविडेंड? बोर्ड मीटिंग की तारीख नोट कर लेंचांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकस

प्रवासी भारतीयों ने कम भेजा धन, अप्रैल-जुलाई के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलर

एफसीएनआर बैंक खातों में अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान 7.72 करोड़ डॉलर जमा हुए, जो अप्रैल-जुलाई 2024 के 2.8 अरब डॉलर की तुलना में कम है।

Last Updated- October 22, 2025 | 9:14 AM IST
विदेश भेजा गया 20.22 प्रतिशत ज्यादा धन, कुल रकम 24.80 अरब डॉलर, Outward remittances under LRS rise 20% to $24.80 billion in 9MFY24

विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों के प्रवासी (NRI) जमा योजना में धन की आवक अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान घटकर 4.7 अरब डॉलर रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 5.8 अरब डॉलर थी। भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि यह गिरावट प्राथमिक रूप से फॉरेन करेंसी नॉन रेजिडेंट बैंक (एफसीएनआर बैंक) जमा में आई कमी के कारण है।

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2025 के अंत तक एनआरआई जमा 167.86 अरब डॉलर था, जो एक साल पहले के 168.32 अरब डॉलर की तुलना में कम है। एनआरआई जमा योजना में फॉरेन करेंसी नॉन रेजिडेंट (एफसीएनआर) जमा, नॉन रेजिडेंट एक्सटर्नल (एनआरई) जमा और नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (एआरओ) जमा शामिल है।

एफसीएनआर बैंक खातों में अप्रैल-जुलाई 2025 के दौरान 7.72 करोड़ डॉलर जमा हुए, जो अप्रैल-जुलाई 2024 के 2.8 अरब डॉलर की तुलना में कम है। एफसीएनआर (बी) खातों में जमा राशि जुलाई के अंत में 33.58 अरब डॉलर रही।

बहरहाल एनआरई जमा में अप्रैल-जुलाई 2025 में 2.41 अरब डॉलर आए हैं, जो अप्रैल-जुलाई 2024 के 1.78 अरब डॉलर की तुलना में अधिक है। जुलाई 2025 के अंत में कुल एनआरई जमा 102.02 अरब डॉलर रहा।

First Published - October 22, 2025 | 9:14 AM IST

संबंधित पोस्ट