शेयर बाजार

Midwest IPO: 24 अक्टूबर को होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत; GMP ₹100 पर पंहुचा

Midwest IPO GMP: मिडवेस्ट आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में मिडवेस्ट आईपीओ के शेयर ₹1165 पर ट्रेड कर रहे थे।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- October 22, 2025 | 12:09 PM IST

Midwest IPO GMP: मिडवेस्ट लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार (24 अक्टूबर) को शेयर बाजार में हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को आईपीओ के अलॉटमेंट को फाइनल रूप दे दिया गया। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए बुधवार (15 अक्टूबर) को खुला था और शुक्रवार (17 अक्टूबर) को बंद हो गया था। आईपीओ का प्राइस बैंड 1014 से 1065 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Midwest IPO GMP

मिडवेस्ट आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में मिडवेस्ट आईपीओ के शेयर गुरुवार (22 अक्टूबर) को 1165 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। यह इश्यू के अपर प्राइस बैंड 1065 रुपये से 100 रुपये या 10 फीसदी ज्यादा है। लिस्टिंग के दिन अगर यही रुझान रहते है तो निवेशकों को हर लॉट पर 1400 रुपये का मुनाफा हो सकता है।

Midwest IPO Details

मिडवेस्ट आईपीओ की डिटेल्स की बात करें तो इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया था। नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए 15 फीसदी और रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी रिजर्व रखा गया है।

आईपीओ के लिए तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2025 को बंद हुआ। शेयरों का अलॉटमेंट 20 अक्टूबर (सोमवार) को किया गया। ,23 अक्टूबर (गुरुवार) को अपने डिमैट अकाउंट में शेयर जमा किये जाएंगे। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 24 अक्टूबर (शुक्रवार) को एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर की जा सकती है। केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। जबकि डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

क्या करती है कंपनी ?

मिडवेस्ट नेचुरल पत्थरों की खोज, माइनिंग, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और एक्सपोर्ट के क्षेत्र में काम करती है। यह भारत की सबसे बड़ी ब्लैक गैलेक्सी ग्रेनाइट प्रोडक्शन और निर्यातक है। कंपनी के पास देश के चार राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में फैले कुल 20 सक्रिय खदानें हैं। इनमें 16 ग्रेनाइट, 3 क्वार्ट्ज और 1 मार्बल खदान शामिल है।

First Published : October 22, 2025 | 12:03 PM IST