facebookmetapixel
रॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?त्योहारी सीजन से पहले Audi India ने दी गुड न्यूज! ₹7.8 लाख तक घटा दी कीमतें, चेक करें नई रेट लिस्टGST 2.0 में कॉम्पेंसेशन सेस हटने से डीलर्स को बड़ा नुकसान होने का खतरा, पूर्व ICAI अध्यक्ष ने सुझाया समाधानMotilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉसCancer Vaccine: रूस ने पेश की EnteroMix कैंसर वैक्सीन, प्रारंभिक परीक्षण में 100% सफलताMutual Fund: पोर्टफोलियो बनाने में उलझन? Sharekhan ने पेश किया मॉडल; देखें आपके लिए कौन-सा सही?Gold, Silver price today: सोना हुआ सस्ता, चांदी भी तेज शुरुआत के बाद लुढ़की; चेक करें आज का भाव

खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनी

IPO: यह आईपीओ बुधवार (10 सितंबर) को अप्लाई करने के लिए खुलेगा। निवेशक शुक्रवार (12 सितंब)र तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Last Updated- September 08, 2025 | 9:16 AM IST
Urban Company IPO

Urban Company IPO GMP: ऐप बेस्ड ब्यूटी और होम सर्विस प्रोवाइड करने वाली अर्बन कंपनी का आईपीओ इस हफ्ते अप्लाई करने के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 1,900 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है।

बता दें कि अर्बन कंपनी आईपीओ बुधवार (10 सितंबर) को अप्लाई करने के लिए खुलेगा। निवेशक शुक्रवार (12 सितंब)र तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्राइस बैंड के अपर एंड पर कंपनी का वैल्यूएशन 14,790 करोड़ रुपये आंका गया है।

Urban Company IPO Date

अर्बन कंपनी आईपीओ (Urban Company IPO) 10 से 12 सितंबर तक अप्लाई करने के लिए खुली रहेगा। कंपनी ने बताया कि एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 9 सितंबर को एक दिन के लिए खोली जाएगी। गुरुग्राम बेस्ड कंपनी नए शेयर जारी करके 472 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। जबकि मौजूदा निवेशक 1,428 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी घटाने की तैयारी में हैं।

ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जो निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं, उनमें एक्सेल इंडिया और एलेवेशन कैपिटल, बेस्सेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स II लिमिटेड, इंटरनेट फंड V प्रा. लि. और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं।

Urban Company IPO GMP

अर्बन कंपनी आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस दे रहा है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, अर्बन कंपनी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम सोमवार (8 सितंबर) को 130.5 रुपये पर चल रहा था। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 103 रुपये से 27.5 रुपये या 26.70 फीसदी ज्यादा है।

Urban Company IPO: फंड का क्या करेगी कंपनी?

कंपनी की योजना इश्यू के जरिए जुटाई गई राशि का उपयोग नई टेक्नोलॉजी की ग्रोथ और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, अपने ऑफिस के लिए लीज के भुगतान, मार्केटिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

Urban Company IPO: लॉट साइज

आईपीओ का 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा गया है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए 15 प्रतिशत और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत रिजर्व रखा गया है। निवेशक 145 शेयरों के एक लॉट के लिए या 145 के मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं।

क्या करती है कंपनी?

अर्बन कंपनी टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑनलाइन मार्केटप्लेस ऑपरेट करती है। कंपनी अलग-अलग ब्यूटी श्रेणियों में सर्विसेज और सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है। यह प्लेटफ़ॉर्म कंज्यूमर्स को सफाई, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, बढ़ईगिरी, उपकरणों की सर्विसिंग और मरम्मत, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज आसानी से ऑर्डर करने की सुविधा देता है।

First Published - September 8, 2025 | 9:01 AM IST

संबंधित पोस्ट