facebookmetapixel
₹101 तक जा सकता है SmallCap Stock! हाई से 30% नीचे कर रहा ट्रेड, ब्रोकरेज ने कहा- मौका हे ग्रेटतेज गेंदबाज क्रांति गौड़ को मध्य प्रदेश सरकार देगी ₹1 करोड़ का ईनामSEBI New Mutual Fund Rule: निवेश होगा सस्ता, बड़ी AMCs पर बढ़ेगा मार्जिन प्रेशरIOCL, BPCL, HPCL के शेयर 52 वीक हाई पर, अब खरीदने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज का नजरियाBharti Airtel Q2 Result: मुनाफा दोगुना होकर ₹8,651 करोड़, ARPU बढ़कर ₹256 पर पहुंचाEdelweiss MF ने लॉन्च किए 2 नए ETFs, ₹5,000 से निवेश शुरू; सेंसेक्स और निफ्टी-50 पर नजरदेव दीपावली पर वाराणसी पहुंचेंगे 10 लाख से ज्यादा पर्यटक, होटलों की बुकिंग फुलDefence PSU Stock: ₹74,500 करोड़ की ऑर्डरबुक, 5 साल में 1300% रिटर्न; ब्रोकरेज ने अब बढ़ाया टारगेट प्राइसभारत बनेगा सौर ऊर्जा मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब, FY28 तक ₹69,000 करोड़ निवेश का अनुमानAngle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

भारत-अमेरिका फिर से व्यापार वार्ता शुरू करने को तैयार, मोदी और ट्रंप की बातचीत जल्द

PM मोदी ने ट्रंप के भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत किया और दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

Last Updated- September 10, 2025 | 10:53 AM IST
India US trade
India US Trade Relations

India-US trade talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और अमेरिका के बीच “व्यापार बाधाओं” को सुलझाने के लिए बातचीत फिर से शुरू करने के प्रस्ताव का स्वागत किया।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, “भारत और अमेरिका न केवल करीबी दोस्त हैं, बल्कि प्राकृतिक साझीदार भी हैं। मुझे भरोसा है कि हमारी व्यापार वार्ता भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को खोलने का रास्ता बनाएगी। हमारी टीमें जल्द से जल्द इन चर्चाओं को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं। मैं राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का भी इंतजार कर रहा हूं। हम दोनों देशों के लोगों के लिए एक उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”

ट्रंप का बयान

ट्रंप ने मंगलवार को Truth Social पर लिखा, “मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और अमेरिका व्यापार बाधाओं को सुलझाने के लिए बातचीत जारी रख रहे हैं। मैं अगले कुछ हफ्तों में अपने अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने का इंतजार कर रहा हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह वार्ता दोनों देशों के लिए सफलतापूर्वक समाप्त होगी।”

टैरिफ के कारण रिश्तों में तनाव

ट्रंप का यह कदम पिछले कुछ वर्षों में सबसे तनावपूर्ण दौर के बाद संबंधों में सुधार का संकेत माना जा रहा है। पिछले महीने अमेरिका ने भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया था, जो भारत के रूस से क्रूड ऑयल खरीदने पर आधारित था। इस कदम के बाद भारत का कुल टैरिफ 50% तक पहुंच गया, जो विश्व में सबसे अधिक है। भारत ने इसे “अन्यायपूर्ण और असंगत” बताया था।

यह भी पढ़ें: ट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा है

ट्रंप और मोदी के व्यक्तिगत संबंध

टैरिफ के बावजूद ट्रंप ने बार-बार पीएम मोदी के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को अहमियत दी है। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा मोदी के साथ दोस्त रहूंगा; वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। मैं हमेशा उनके दोस्त रहूंगा, लेकिन इस वक्त जो वह कर रहे हैं, मुझे वह पसंद नहीं है।”

तेल की खरीद पर मतभेद

ट्रंप ने भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने पर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यह कदम यूक्रेन में शांति प्रयासों को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा, “मैं बहुत निराश हूं कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है। हमने भारत पर 50% बहुत ऊँचा टैरिफ लगाया। मोदी के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता है। वह कुछ महीने पहले यहां आए थे।”

भारत की ऊर्जा सुरक्षा की जरूरत

भारत ने अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए लगातार अपने फैसलों का बचाव किया है और इसे राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़कर देखा है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि 2022 में जब यूक्रेन संकट शुरू हुआ, तब अमेरिका ने भारत की तेल खरीद का समर्थन किया था। पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए और रूस से तेल की आपूर्ति घटाई, इसके बावजूद भारत ने कम कीमत पर रूस से तेल खरीदना जारी रखा।

First Published - September 10, 2025 | 10:53 AM IST

संबंधित पोस्ट