facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

Apple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्च

Apple 'Awe dropping' Event: Apple ने अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज, नया iPhone Air, Apple Watch 11 और AirPods Pro 3 लॉन्च किए।

Last Updated- September 10, 2025 | 10:14 AM IST
Apple event
Apple 'Awe dropping' Event

Apple event 2025: Apple ने 9 सितंबर को अपने “Awe Dropping” इवेंट में iPhone 17 सीरीज और कई नए गैजेट्स पेश किए। इस इवेंट में नए iPhone, Apple Watch और AirPods Pro 3 को दिखाया गया।

iPhone 17 सीरीज

इस बार Apple ने चार मॉडल पेश किए हैं – iPhone 17, नया iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। हर मॉडल में बड़े अपडेट हैं।

iPhone 17 (स्टैंडर्ड मॉडल):

  • 6.3 इंच की ProMotion स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की ब्राइटनेस।

  • Ceramic Shield 2 डिस्प्ले, जो 3 गुना ज्यादा स्क्रैच-रेजिस्टेंट।

  • नया A19 चिप (3nm), तेज GPU और बेहतर AI परफॉर्मेंस।

  • कैमरा: 48MP ड्यूल Fusion कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड।

  • फ्रंट कैमरा: Center Stage के साथ AI आधारित वीडियो कॉल।

  • बैटरी: iPhone 16 की तुलना में 8 घंटे ज्यादा वीडियो प्लेबैक।

  • स्टोरेज: बेस मॉडल अब 256GB से शुरू।

iPhone Air (सबसे पतला iPhone):

  • डिजाइन: 5.6mm पतला, 6.5 इंच की स्क्रीन, Titanium बॉडी।

  • प्रदर्शन: A19 Pro चिप, MacBook Pro जैसी GPU परफॉर्मेंस।

  • कैमरा: 48MP Fusion रियर, 18MP Center Stage फ्रंट।

  • बैटरी: दिनभर की बैटरी और नया स्लिम MagSafe बैटरी पैक।

  • कनेक्टिविटी: eSIM only और N1 + C1X चिप।

iPhone 17 Pro और Pro Max:

  • नया एल्यूमिनियम बॉडी और Plateau कैमरा लेआउट।

  • पहली बार iPhone में वॉपर चैंबर कूलिंग।

  • बैटरी: Pro Max में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ (39 घंटे वीडियो)।

  • कैमरा: ट्रिपल 48MP रियर कैमरा, 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल ज़ूम।

  • स्टोरेज: बेस मॉडल 256GB से शुरू।

Apple Watch

Apple ने नए वॉच मॉडल भी लॉन्च किए:

Apple Watch Series 11:

  • पहले से दोगुनी स्क्रैच-प्रतिरोधक।

  • 5G कनेक्टिविटी।

  • स्वास्थ्य फीचर्स: ब्लड प्रेशर पैटर्न, बेहतर नींद ट्रैकिंग।

  • नया डिज़ाइन: Space Grey और नए बैंड।

Apple Watch Ultra 3:

  • सबसे बड़ी स्क्रीन, LTPO3 तकनीक।

  • 5G और सैटेलाइट कनेक्टिविटी।

  • बैटरी: 42 घंटे।

  • नए Ultra रग्ड बैंड।

Apple Watch SE 3:

  • S10 चिप द्वारा पावर।

  • जेस्चर रिकग्निशन, तापमान सेंसर, नींद एप्निया डिटेक्शन।

  • बैटरी: 18 घंटे, 2x फास्ट चार्जिंग।

AirPods Pro 3

  • स्वास्थ्य ट्रैकिंग: हृदय गति सेंसर और 50+ वर्कआउट सपोर्ट।

  • Apple Intelligence के साथ Live Translation।

  • डिज़ाइन: छोटा, बेहतर फिट, IP57 वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट।

  • ऑडियो: नया अल्ट्रा-लो नॉइज माइक्रोफोन और बेहतर ANC।

  • बैटरी: 10 घंटे तक ट्रांसपेरेंसी मोड में।

First Published - September 10, 2025 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट