facebookmetapixel
शिक्षा मंत्री का आश्वासन: UGC के नए नियमों से किसी का उत्पीड़न नहीं होगा, हर छात्र को मिलेगा समान न्यायसंसद का बजट सत्र कल से: कामकाज का समय तो बढ़ा, पर विधायी चर्चा और बिलों की संख्या में आई कमीPM मोदी बोले: भारत के उर्जा क्षेत्र में 500 अरब डॉलर के निवेश का अवसर, देश बनेगा दुनिया का रिफाइनिंग हबIT पेशेवरों के लिए खुला यूरोप का द्वार: अमेरिका की सख्ती के बीच भारत-EU डील से वीजा की राह आसानइस साल लोग नए पर्यटन स्थलों का करेंगे रुख, लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाने की योजनाइलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में भारत की लंबी छलांग, यूरोप को होने वाले एक्सपोर्ट में 37% की भारी बढ़ोतरीसंसद का बजट सत्र बुधवार से शुरू, राष्ट्रपति के अभिभाषण और आम बजट पर होगी मुख्य चर्चाIndia-EU 6G Collaboration: तकनीक और विनिर्माण के मेल से संचार क्रांति को मिलेगी नई रफ्तारवस्त्र उद्योग के लिए ‘गेम चेंजर’ हो सकता है EU समझौता, 2030 तक $100 अरब निर्यात का लक्ष्य होगा पूराIndia-EU FTA: भारत-ईयू में बड़ा करार, बढ़ेगा साझा व्यापार; 2 अरब लोगों के बाजार तक पहुंच

Equity Mutual Funds में निवेश नवंबर में 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये

Last Updated- December 09, 2022 | 6:55 PM IST
Mutual Fund

Equity Mutual Funds (इक्विटी म्यूचुअल फंड) में शुद्ध पूंजी प्रवाह नवंबर महीने में मासिक आधार पर 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, शेयर बाजार में तेजी के साथ यह गिरावट आई है। तेजी के कारण निवेशक शेयरों के अत्यधिक मूल्यांकन की वजह से चिंतित रहे। वैसे यह लगातार 21वां महीना है जब इक्विटी योजनाओं में पूंजी प्रवाह हुआ है।

2,818 करोड़ रुपये की निकासी हुई

उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड उद्योग में नवंबर महीने में शुद्ध रूप से पूंजी प्रवाह 13,263 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पहले, अक्टूबर में 14,045 करोड़ रुपये के मुकाबले थोड़ा कम है। इक्विटी के अलावा, बॉन्ड से संबंधित म्यूचुअल फंड योजनाओं में समान माह में शुद्ध रूप से 3,668 करोड़ रुपये का निवेश आया। माह के दौरान 2,818 करोड़ रुपये की निकासी की गई।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF), अन्य ईटीएफ, इंडेक्स फंड और विदेशों में निवेश से जुड़े ‘फंड ऑफ फंड’ म्यूचुअल फंड की अन्य योजनाओं में नवंबर महीने में 10,394 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ। इसमें सबसे ज्यादा 8,602 करोड़ रुपये का योगदान इंडेक्स फंड का रहा। वहीं गोल्ड ETF से शुद्ध रूप से 195 करोड़ रुपये की निकासी हुई।

यह भी पढ़े: ELSS: इस म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर उठाएं 80C के तहत डिडक्शन का लाभ

गिरावट का कारण शेयर बाजारों में तेजी हो सकती है

आंकड़ों के अनुसार, Equity Mutual Funds में निवेश नवंबर में 76 फीसदी घटकर 2,258 करोड़ रुपये इक्विटी म्यूचुअल फंड में नवंबर महीने में 2,258 करोड़ रुपये का निवेश आया। यह इससे पिछले महीने अक्टूबर के 9,390 करोड़ रुपये के प्रवाह के मुकाबले काफी कम है। विशेषज्ञों के अनुसार, गिरावट का कारण शेयर बाजारों में तेजी हो सकती है। इससे निवेशक शेयरों के उच्च मूल्यांकन के कारण चिंतित हैं।

First Published - December 9, 2022 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट