facebookmetapixel
47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेजGroww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयान

GSK Pharma का शेयर तीन महीने में 20% टूटा, नई पेशकशों और वैक्सीन सेगमेंट पर निर्भर करेगा सुधार

भारतीय फार्मा बाजार में कमजोर प्रदर्शन के कारण इस शेयर में अल्पाव​धि में सुधार की गुंजाइश कम दिख रही है

Last Updated- October 06, 2025 | 10:09 PM IST
Torrent Pharma Stock
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

ग्लैक्सो ​​स्मिथक्लाइन फार्मास्युटिकल्स या जीएसके फार्मा का शेयर पिछले तीन महीनों के दौरान करीब 20 फीसदी कमजोर हुआ है। शेयर में गिरावट खासकर वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के सुस्त प्रदर्शन की वजह से आई है। 

पहली तिमाही पर मुख्य व्यवसाय में सुस्त प्रदर्शन और आपूर्ति संबं​धित व्यवधान का असर पड़ा, जिसकी वजह से ब्रोकरेज फर्मों ने अपने आय अनुमानों में कटौती की। हालांकि नई पेशकशों (खासकर वैक्सीन और स्पे​शियल्टी सेगमेंट में) और सामान्य दवाओं में सुधार प्रमुख सकारात्मक बदलाव हैं, लेकिन हाल के महीनों में भारतीय फार्मा बाजार में कमजोर प्रदर्शन को देखते हुए, अल्पाव​धि में इस शेयर में सुधार की संभावना कम है। 

कंपनी का राजस्व पहली तिमाही में सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 17.4 प्रतिशत घटकर 805 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री भी विश्लेषकों के अनुमान से लगभग 8 प्रतिशत कम रही और एक आपूर्तिकर्ता साइट (अनुबंध निर्माण संगठन, या सीएमओ) में आग लगने और संक्रमण-रोधी, दर्द निवारक और त्वचा रोग संबंधी प्रमुख चिकित्साओं में सुस्त प्रदर्शन के कारण प्रभावित हुई।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के विश्लेषक अब्दुलकादर पूरनवाला का कहना है कि टॉपिकल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स और एंटी-इन्फेक्टिव्स की कमजोर वृद्धि ने सामान्य दवा क्षेत्र की वृद्धि को धीमा कर दिया है। पहली तिमाही में इस व्यवसाय की बिक्री में 1.7 प्रतिशत की गिरावट आई।

​ एल्ट्रॉक्सिन (हाइपोथायरायडिज्म) और कैलपॉल (दर्दनाशक/बुखारनाशक) जैसे प्रमुख ब्रांडों को सीएमओ (कंपनी अपनी 60 प्रतिशत खरीद आउटसोर्स करती है) में आग लगने से आपूर्ति बाधित होने के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि प्रमुख ब्रांडों की बिक्री में वृद्धि, कीमतों में बढ़ोतरी और नई पेशकशों के साथ रिकवरी से वित्त वर्ष 2025-2027 के दौरान जीएसके के फार्मास्युटिकल सेगमेंट में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। महंगे मूल्यांकन के कारण आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए ‘घटाएं’ रेटिंग दी है।

तिमाही में वृद्धि को स्पे​शियल्टी सेगमेंट से मदद मिली, क्योंकि न्यूकेला और ट्रेलेजी के रे​स्पिरेटरी पोर्टफोलियो की बाजार भागीदारी लगातार बढ़ रही है। वैक्सीन सेगमेंट की वृद्धि बूस्ट्रिक्स, वैरिलिक्स और हैवरिक्स के बाल चिकित्सा वैक्सीन पोर्टफोलियो पर निर्भर है। 

वैक्सीन क्षेत्र में, कंपनी को बाल चिकित्सा क्षेत्र में स्थिर वृद्धि (निम्न से मध्यम-एक अंक) और वयस्कों के टीकाकरण में वृद्धि के आधार पर ऊंचे एक अंक से निचले दो अंक की वैल्यृ वृद्धि की उम्मीद है। निर्मल बांग रिसर्च का कहना है कि शिंग्रिक्स एक दीर्घाव​धि कहानी बनी हुई है, जिससे कंपनी के समग्र मिश्रण और मार्जिन में सुधार होगा।

भले ही राजस्व में गिरावट रही, लेकिन उत्पाद मिश्रण में सुधार के कारण कंपनी ने सकल मार्जिन में सालाना आधार पर 50 आधार अंक की वृद्धि दर्ज की और यह बढ़कर 64 प्रतिशत हो गया। परिचालन लाभ में 9 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि बेहतर लागत नियंत्रण के कारण मार्जिन में 290 आधार अंक की वृद्धि हुई। तिमाही आधार पर, परिचालन लाभ और मार्जिन दोनों में क्रमशः 24.6 प्रतिशत और 300 आधार अंक की गिरावट आई।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च ने वित्त वर्ष 2026 के लिए अपने अनुमानों में 5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2027 के लिए 2 प्रतिशत की कटौती की है, जिसके लिए सीएमओ संयंत्र में बाधाओं के कारण कुछ दवाओं की आपूर्ति पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव और डर्मेटोलॉजी/रे​स्पिरेटरी चिकित्साओं से जुड़ी संभावनाओं में कमी को जिम्मेदार माना गया है। ब्रोकरेज ने कंपनी को ‘तटस्थ’ रेटिंग दी है।

इस शेयर के लिए मुख्य सकारात्मक कारक नई पेशकशें हैं। कंपनी ने पिछले महीने अपने पेटेंटेड ऑन्कोलॉजी ब्रांड जेम्परली और जेजुला को पेश किया और आगामी पेशकशों में हेपेटाइटिस-बी और वैक्सीन के नए ब्रांड भी हैं। 

First Published - October 6, 2025 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट