facebookmetapixel
सरकार की महत्त्वपूर्ण खनिज के गहन अन्वेषण की तैयारी, निवेशकों को लुभाने की कोशिशकरिश्मा के बच्चों ने संजय कपूर की वसीयत पर उठाए सवालसरकार ने पीएम गतिशक्ति पब्लिक लॉन्च किया, अब प्राइवेट सेक्टर को मिलेंगे आंकड़ेभारती टेलीकॉम कर रही बॉन्ड के जरिये 10,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारीजीएसटी दरों में बदलाव और ITC हटाने से बीमा कंपनियों के मुनाफे पर पड़ेगा असरसरकारी बैंकों ने बढ़ाया एसडीएल में निवेश, हाई यील्ड का उठाया लाभअक्टूबर से अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाएगी एचसीएल टेकयोगी सरकार ने इन्वेस्ट यूपी के पुनर्गठन को मंजूरी दी, मेट्रो शहरों में खोलें जाएंगे  सैटेलाइट ऑफिसदूसरी तिमाही में एचसीएल का लाभ रहा सपाट, आय 10.7 फीसदी बढ़करNifty का 8 साल का रिकॉर्ड टूटने के कगार पर, कमोडिटीज ने शेयर बाजार को छोड़ दिया पीछे

जापानी शेयर बाजार पर उत्साहित बने हुए हैं वैश्विक फंड प्रबंधक

क्रिस्टोफर वुड का कहना है कि जापानी बैंकों का चार्ट मार्च-मई कंसोलिडेशन पैटर्न से हुए ताजा ब्रेकआउट के संदर्भ में आकर्षक दिख रहा है।

Last Updated- May 19, 2024 | 10:03 PM IST
एशियाई बाजारों में नरमी, जानें कैसी होगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल, GIFT Nifty in red amid weakness among Asian indices

वैश्विक फंड प्रबंधक जापानी शेयर बाजार (Japan Stock Market) पर उत्साहित बने हुए हैं। जापान का बाजार मौजूदा समय में एशियाई क्षेत्र में सबसे पसंदीदा बना हुआ है।

मॉर्गन स्टैनली और जेफरीज, दोनों ने अपनी ताजा रिपोर्टों में ‘लैंड ऑफ राइजिंग सन’ (जो लैंड ऑफ राइजिंग इक्विटी के तौर पर भी तेजी से उभर रहा है) के लिए अपनी पसंद का जिक्र किया है।

वैश्विक इक्विटी बाजारों में, मॉर्गन स्टैनली का बेहद पसंदीदा क्षेत्र जापान है, भले ही ताजा तेजी (जब जापान के मुख्य सूचकांक निक्केई 225 तीन दशक की ऊंचाई पर पहुंच गया) के बाद उन्होंने कॉरपोरेट सुधारों और मुद्रास्फीति थीम संबंधित निवेश का सुझाव दिया है। उनका कहना है कि यूरोप बेहद आकर्षक बन गया है।

मॉर्गन स्टैनली की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जापान लगातार अनुकूल हालात का फायदा उठा रहा है और यूरोप में हमें अब फेडरल रिजर्व के बदलते रुख से इस साल इक्विटी में 10 प्रतिशत से अधिक की उम्मीद है। हमारा मानना है कि अमेरिका 2024 में आय में सुधार दर्ज करेगा, लेकिन पहली छमाही का समय ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहेगा। उभरते बाजारों में, थीम के मामले में हम भारत और मैक्सिको को पसंद कर रहे हैं।’

जेफरीज में इक्विटी स्ट्रैटजी के वैश्विक प्रमुख क्रिस्टोफर वुड भी एशियाई क्षेत्र में जापान पर उत्साहित बने हुए हैं और उनका मानना है कि जापानी बैंक के शेयर बाजारों को ऊंचाई पर ले जाएंगे।

वुड ने निवेशकों को भेजी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट ग्रीड ऐंड फियर में लिखा है, ‘ग्रीड ऐंड फियर जापानी बैंकों पर सबसे ज्यादा उत्साहित है, लॉन्ग-ओनली जापान इक्विटी पोर्टफोलियो में जापानी बैंकों का 27 प्रतिशत का भार है, जबकि टॉपिक्स (टोक्यो स्टॉक प्राइस इंडेक्स) में 7.6 प्रतिशत का भार है। बैंक अपस्फीति दूर करने में अहम योगदान देते हैं। पहला कारक है ब्याज दर का सामान्यीकरण, जैसा कि जापान के तेजी से बढ़ते प्रतिफल से स्पष्ट होता है। दूसरा, वाणिज्यिक बैंक-वित्त पोषित पूंजी व्यय चक्र की बढ़ती उम्मीदें हैं।’

वुड का कहना है कि जापानी बैंकों का चार्ट मार्च-मई कंसोलिडेशन पैटर्न से हुए ताजा ब्रेकआउट के संदर्भ में आकर्षक दिख रहा है।

आगामी राह

मॉर्गन स्टैनली के विश्लेषकों का कहना है कि कैलेंडर वर्ष 2024 अच्छी गुणवत्ता वाले शेयरों और बॉन्डों के लिए शानदार वर्ष होगा। उनका कहना है कि जहां तक वैश्विक अर्थव्यवस्था का सवाल है, शेयरों की कीमतों पर सकारात्मक परिदृश्य का असर दिखा है।

मॉर्गन स्टैनली को फेड द्वारा जून के बजाय सितंबर 2024 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है, क्योंकि अर्थव्यवस्था के बारे में आगामी आंकड़ा अमेरिकी केंद्रीय बैंक के लिए अगले महीने तक रुझान की पुष्टि के लिहाज से पर्याप्त नहीं हो सकता है।

First Published - May 19, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट