सरकारी खनन कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹5.60 प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड ₹10 फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर दिया जाएगा।
कंपनी ने इस डिविडेंड के लिए 31 जनवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। जिन निवेशकों के नाम इस तारीख तक कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, उन्हें डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा। कोल इंडिया ने घोषणा की है कि डिविडेंड का भुगतान 26 फरवरी 2025 तक कर दिया जाएगा।
इससे पहले, कोल इंडिया ने अपनी तीसरी तिमाही (Q3FY25) के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 17.5% घटकर ₹8,491.22 करोड़ रह गया। हालांकि, पिछली तिमाही (Q2FY25) के मुकाबले कंपनी ने 35% की बढ़त दर्ज की।
डिविडेंड की घोषणा से निवेशकों को बड़ी राहत मिली है, खासकर ऐसे समय में जब कंपनी के सालाना मुनाफे में गिरावट आई है।