facebookmetapixel
Hyundai और यूनियन के बीच 3 साल का वेज एग्रीमेंट, कर्मचारियों की सैलरी हर महीने ₹31,000 बढ़ेगीअगस्त में इन 8 म्युचुअल फंड्स में जमकर बरसा पैसा, हर स्कीम का AUM ₹500 करोड़ से ज्यादा बढ़ाMaharashtra: सरकार ने AVGC-XR पॉलिसी को दी मंजूरी, 2050 तक ₹50 हजार करोड़ निवेश और 2 लाख रोजगार का लक्ष्यडिफेंस सेक्टर में 4 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी, ब्रोकरेज ने चुने 5 तगड़े स्टॉक्सग्लोबल उद्यमियों का भारत में जोर, अगले दो साल में जीसीसी लीजिंग में होगी 15 से 20% वृद्धितीन साल में 1285% रिटर्न, दिग्गज डिफेंस कंपनी दे रही डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट करीबनिवेशक लुटे या बाजार थमा? ₹7.5 लाख करोड़ डालने के बाद भी क्यों मिला 0% रिटर्नहैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?

अब एयरपोर्ट पर होगा खूब मनोरंजन

Last Updated- December 05, 2022 | 4:40 PM IST


हैदराबाद और बेंगलुरु के दो नए हवाईअड्डे यात्रियों को मनोरंजन और खुशनुमा अहसासों से लबरेज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अपना परचम लहराने वाले एचएमएस होस्ट ने पश्चिमी जगत से पल्ला झाड़ते हुए अब भारतीयों को लुभाने का इरादा कर लिया है।

 अब इन हवाईअड्डों पर यात्रियों को बार के अलावा, अलग तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने को  मौका तो मिलेगा ही साथ ही मनोरंजन के सभी इंतजाम भी मौजूद होंगे। इन दोनों हवाईअड्डों के लिए एचएमएस होस्ट के साथ 7 साल का अनुबंध किया गया है।


 


एचएमएस होस्ट विश्व के 90 से ज्यादा हवाईअड्डों पर विशेष तौर से बने हुए शापिंग और डाईनिंग स्पेस मुहैया कराती है। इसमें उत्तरी अमेरिका के 20 व्यस्ततम हवाईअड्डाें में से 19 भी शामिल हैं। इसकी सालाना बिक्री 80 अरब से ज्यादा है। यूबी समूह बेंगलुरु में यूके और जर्मनी की तर्ज पर किंगफिशर र्स्पोट्स बारबना रही है। यूबी समूह के प्रेसीडेंट शेखर राममुर्ति के मुताबिक यह अच्छे माहौल में ब्रांड विस्तार करने के एक बेहतर मौके की तरह है। यह बार, र्स्पोट्स की कई गतिविधियां मसलन क्रिकेट मैच, कार रेसिंग भी यहां आयोजित कराएगा।


 


अगर आप खेल के शौकीन नहीं हैं तो बरिस्ता और एली एस्प्रेसोमोंटे के आउटलेट्स आपके लिए कॉफी के साथ मौजूद होंगे। यहां युवा यात्रियों के लिए टाइम आउट बारकी सुविधा भी होगी जो रौशनी से जगमगाते बार में जैज यूजिक की धुन पर थिरकना चाहते हैं। बेंगलुरु के नए हवाईअड्डे पर पिज्जा हट भी यात्रियों के लिए खास इंतजाम करेगी।


 


हैदराबाद में एक इंटरटेनमेंट कंपनी विजक्राफ्ट अपने बॉलीवुड थीम पर आधारित रेस्तरां और बार के साथ मौजूद होगी। यह कंपनी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी के साथ भी जुड़ गयी है। लंबे समय तक इस हवाईअड्डे पर इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए बड़े टीवी स्क्रीन पर नए पुरानी फिल्में देखने का सुख भी मिलेगा। जो यात्री अब तक हैदराबाद के पैराडाइज स्पेशल बिरयानी का स्वाद नहीं ले सके है उनके लिए इंडियन पैराडाइज हैदराबाद बिरयानीके आउटलेट्स भी इस हवाईअड्डे पर होंगे।

First Published - March 18, 2008 | 1:55 AM IST

संबंधित पोस्ट