facebookmetapixel
पिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान

अब एयरपोर्ट पर होगा खूब मनोरंजन

Last Updated- December 05, 2022 | 4:40 PM IST


हैदराबाद और बेंगलुरु के दो नए हवाईअड्डे यात्रियों को मनोरंजन और खुशनुमा अहसासों से लबरेज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अपना परचम लहराने वाले एचएमएस होस्ट ने पश्चिमी जगत से पल्ला झाड़ते हुए अब भारतीयों को लुभाने का इरादा कर लिया है।

 अब इन हवाईअड्डों पर यात्रियों को बार के अलावा, अलग तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने को  मौका तो मिलेगा ही साथ ही मनोरंजन के सभी इंतजाम भी मौजूद होंगे। इन दोनों हवाईअड्डों के लिए एचएमएस होस्ट के साथ 7 साल का अनुबंध किया गया है।


 


एचएमएस होस्ट विश्व के 90 से ज्यादा हवाईअड्डों पर विशेष तौर से बने हुए शापिंग और डाईनिंग स्पेस मुहैया कराती है। इसमें उत्तरी अमेरिका के 20 व्यस्ततम हवाईअड्डाें में से 19 भी शामिल हैं। इसकी सालाना बिक्री 80 अरब से ज्यादा है। यूबी समूह बेंगलुरु में यूके और जर्मनी की तर्ज पर किंगफिशर र्स्पोट्स बारबना रही है। यूबी समूह के प्रेसीडेंट शेखर राममुर्ति के मुताबिक यह अच्छे माहौल में ब्रांड विस्तार करने के एक बेहतर मौके की तरह है। यह बार, र्स्पोट्स की कई गतिविधियां मसलन क्रिकेट मैच, कार रेसिंग भी यहां आयोजित कराएगा।


 


अगर आप खेल के शौकीन नहीं हैं तो बरिस्ता और एली एस्प्रेसोमोंटे के आउटलेट्स आपके लिए कॉफी के साथ मौजूद होंगे। यहां युवा यात्रियों के लिए टाइम आउट बारकी सुविधा भी होगी जो रौशनी से जगमगाते बार में जैज यूजिक की धुन पर थिरकना चाहते हैं। बेंगलुरु के नए हवाईअड्डे पर पिज्जा हट भी यात्रियों के लिए खास इंतजाम करेगी।


 


हैदराबाद में एक इंटरटेनमेंट कंपनी विजक्राफ्ट अपने बॉलीवुड थीम पर आधारित रेस्तरां और बार के साथ मौजूद होगी। यह कंपनी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी के साथ भी जुड़ गयी है। लंबे समय तक इस हवाईअड्डे पर इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए बड़े टीवी स्क्रीन पर नए पुरानी फिल्में देखने का सुख भी मिलेगा। जो यात्री अब तक हैदराबाद के पैराडाइज स्पेशल बिरयानी का स्वाद नहीं ले सके है उनके लिए इंडियन पैराडाइज हैदराबाद बिरयानीके आउटलेट्स भी इस हवाईअड्डे पर होंगे।

First Published - March 18, 2008 | 1:55 AM IST

संबंधित पोस्ट