हैदराबाद और बेंगलुरु के दो नए हवाईअड्डे यात्रियों को मनोरंजन और खुशनुमा अहसासों से लबरेज करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय कारोबार में अपना परचम लहराने वाले एचएमएस होस्ट ने पश्चिमी जगत से पल्ला झाड़ते हुए अब भारतीयों को लुभाने का इरादा कर लिया है।
अब इन हवाईअड्डों पर यात्रियों को बार के अलावा, अलग तरह के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने को मौका तो मिलेगा ही साथ ही मनोरंजन के सभी इंतजाम भी मौजूद होंगे। इन दोनों हवाईअड्डों के लिए एचएमएस होस्ट के साथ 7 साल का अनुबंध किया गया है।
एचएमएस होस्ट विश्व के
90 से ज्यादा हवाईअड्डों पर विशेष तौर से बने हुए शापिंग और डाईनिंग स्पेस मुहैया कराती है। इसमें उत्तरी अमेरिका के 20 व्यस्ततम हवाईअड्डाें में से 19 भी शामिल हैं। इसकी सालाना बिक्री 80 अरब से ज्यादा है। यूबी समूह बेंगलुरु में यूके और जर्मनी की तर्ज पर ‘किंगफिशर र्स्पोट्स बार‘ बना रही है। यूबी समूह के प्रेसीडेंट शेखर राममुर्ति के मुताबिक यह अच्छे माहौल में ब्रांड विस्तार करने के एक बेहतर मौके की तरह है। यह बार, र्स्पोट्स की कई गतिविधियां मसलन क्रिकेट मैच, कार रेसिंग भी यहां आयोजित कराएगा।
अगर आप खेल के शौकीन नहीं हैं तो बरिस्ता और एली एस्प्रेसोमोंटे के आउटलेट्स आपके लिए कॉफी के साथ मौजूद होंगे। यहां युवा यात्रियों के लिए
‘टाइम आउट बार‘ की सुविधा भी होगी जो रौशनी से जगमगाते बार में जैज यूजिक की धुन पर थिरकना चाहते हैं। बेंगलुरु के नए हवाईअड्डे पर पिज्जा हट भी यात्रियों के लिए खास इंतजाम करेगी।
हैदराबाद में एक इंटरटेनमेंट कंपनी विजक्राफ्
ट अपने बॉलीवुड थीम पर आधारित रेस्तरां और बार के साथ मौजूद होगी। यह कंपनी इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी के साथ भी जुड़ गयी है। लंबे समय तक इस हवाईअड्डे पर इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए बड़े टीवी स्क्रीन पर नए पुरानी फिल्में देखने का सुख भी मिलेगा। जो यात्री अब तक हैदराबाद के पैराडाइज स्पेशल बिरयानी का स्वाद नहीं ले सके है उनके लिए ‘इंडियन पैराडाइज हैदराबाद बिरयानी‘ के आउटलेट्स भी इस हवाईअड्डे पर होंगे।