facebookmetapixel
हैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउटUrban Company Share: जोरदार लिस्टिंग के बाद शेयर 11% चढ़ा, बेचकर निकल लें या होल्ड करें ?7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्नबीमा vs अस्पताल: महंगे इलाज और कैशलेस झगड़े में फंसे मरीजUrban Company IPO की बाजार में धाकड़ लिस्टिंग, हर लॉट पर दिया ₹8410 का मुनाफा; ₹161 पर लिस्ट हुए शेयरAdani Ports अगले दो साल में करेगा ₹30,000 करोड़ का निवेशGold Silver Price: रिकॉर्ड बनाने के बाद कीमतों में गिरावट, सोना ₹1,10,000 के नीचे; चांदी भी हुई सस्तीगैर जीवाश्म ईंधन से बिजली उत्पादन बढ़ेगा: प्रह्लाद जोशीनायरा एनर्जी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम को आपूर्ति बढ़ाई

Stocks to Watch: Urban Company, BEL से लेकर One Mobikwik तक, बुधवार को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन

Stocks to Watch today: अर्बन कंपनी, अक्ज़ो नोबेल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पीएनसी इंफ्राटेक और वन मोबिक्विक 17 सितंबर को देखने लायक शेयरों में से हैं।

Last Updated- September 17, 2025 | 9:07 AM IST
Stocks to Buy

Stocks to Watch Today, Wednesday, September 17, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (17 सितंबर) को तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 58 अंक की बढ़त के साथ 25,394 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के बढ़त के साथ खुलने का संकेत देता है।

निवेशकों का फोकस भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर डेवलपमेंट्स पर टिका हुआ है। भारत और अमेरिका ने मंगलवार को एक सात घंटे लंबी बैठक के बाद टैरिफ डील के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति व्यक्त की। यह बातचीत नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में आयोजित की गई। इसका नेतृत्व अमेरिका की ओर से दक्षिण और मीडिल ईस्ट लिए यूएसटीआर सहायक ब्रेंडन लिंच और भारत की वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने किया।

इस बीच, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस;

IPO Listing Today: Urban Company, Dev Accelerator और Shringar House of Mangalsutra के शेयरों पर बुधवार को विशेष ध्यान रहेगा। ये शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगे। विशेष रूप से Urban Company की जबरदस्त शुरुआत होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में इसके करीब 50 प्रतिशत प्रीमियम के संकेत मिल रहे हैं।

Akzo Nobel India: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंगलवार को JSW Paints के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, जिसमें वह डच पेंट निर्माता Akzo Nobel की भारतीय इकाई में 75 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदने जा रही है। इस अधिग्रहण के बाद JSW Paints देश की पेंट इंडस्ट्री में चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन जाएगी।

Bharat Electronics: नवरत्न डिफेंस पीएसयू कंपनी Bharat Electronics को 1 सितंबर 2025 से अब तक ₹712 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इनमें आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, साइबर सुरक्षा, ईएसएम सिस्टम्स, ब्लॉकचेन, कम्युनिकेशन उपकरण और सर्विसेज शामिल हैं।

Amber Enterprises: कंपनी ने योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (QIP) इश्यू को खोलने की मंजूरी दी है और प्रति शेयर ₹7,790.88 का फ्लोर प्राइस तय किया है।

Apollo Tyres: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने Apollo Tyres को टीम इंडिया का नया लीड स्पॉन्सर घोषित किया है। यह ढाई साल की अवधि के लिए होगा और मार्च 2028 में समाप्त होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apollo Tyres ने ₹579 करोड़ की बोली लगाई थी।

PNC Infratech: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने PNC Infratech द्वारा कर्ज में डूबी Jaiprakash Associates Limited (JAL) के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी JAL की कम से कम 95% और अधिकतम 100% हिस्सेदारी सीधे या एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के जरिए खरीदेगी।

One Mobikwik Systems: कंपनी ने बताया कि हरियाणा के कुछ सीमित स्थानों के व्यापारी और उपयोगकर्ता मिलीभगत करके अवैध रूप से सेटलमेंट क्लेम कर रहे थे। इससे अनुमानित 26 करोड़ का नेट प्रभाव पड़ा है।

Coal India: सरकारी कंपनी को खनन मंत्रालय की तरफ से Ontillu-Chandragiri REE Exploration Block के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है। एक्सप्लोरेशन लाइसेंस डीड, एलओआई जारी होने के एक साल के भीतर निष्पादित की जाएगी।

Dr. Reddy’s Laboratories: फार्मा कंपनी Dr. Reddy’s ने भारत में Tegoprazan (50 mg) लॉन्च किया है। यह एक पोटेशियम-प्रतिस्पर्धी एसिड ब्लॉकर है और इसे GERD और गैस्ट्रिक अल्सर जैसी एसिड पेटिक बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

Lupin: US FDA ने 8 से 16 सितंबर के बीच Lupin की नागपुर इंजेक्टेबल फैसिलिटी का निरीक्षण किया, जो छह टिप्पणियों के साथ समाप्त हुआ। कंपनी ने कहा है कि वह तय समयसीमा के भीतर जवाब देगी और CGMP अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है।

Avantel: कंपनी को Garden Reach Shipbuilders Limited से ₹9.92 करोड़ का Satcom उत्पादों की आपूर्ति के लिए खरीद आदेश मिला है। इसे 15 मार्च से 15 जून 2026 के बीच पूरा किया जाएगा।

First Published - September 17, 2025 | 8:42 AM IST

संबंधित पोस्ट