facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

हैवीवेट PSU Bank पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, BUY रेटिंग के साथ 20% अपसाइड का दिया टारगेट

बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार हुआ है, स्लिपेज में भी लगातार कमी देखी जा रही है, जिससे बैंक के लिए कर्ज की लागत दायरे में बनी है।

Last Updated- September 17, 2025 | 1:12 PM IST
Bank share
Representational Image

PSU Bank to Buy: शेयर बाजार में मंगलवार (16 सितंबर) को जोरदार तेजी के बीच हैवीवेट सरकारी बैंक शेयर केनरा बैंक (Canara Bank) आधा फीसदी से ज्यादा उछल गया। मजबूत फंडामेंटल्स और बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक की सहायक कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस जल्द ​आईपीओ लाने की तैयारी में है। BSE पर मंगलवार को कारोबार के आ​खिर में ये हैवीवेट बैंक शेयर 0.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Canara Bank: ₹135 अगला टारगेट

मोतीलाल ओसवाल ने केनरा बैंक पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये रखा है। मंगलवार को शेयर 113 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 20 फीसदी का जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है।
बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 5 फीसदी उछला है।

मंगलवार को केनरा बैंक में 113.65 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। इंट्राडे में शेयर ने 113.85 का हाई और 112.50 का लो बनाया। शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (119.30) से करीब 5 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। BSE पर बैंक का मार्केट कैप 1.02 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Canara Bank: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि केनरा बैंक की सहायक कंपनी, केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को अपने DRHP के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है, जिससे उसे अपने आगामी IPO के लिए एक अपडेटेड RHP दाखिल करने की अनुमति मिल गई है। बैंक को उम्मीद है कि नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) धीरे-धीरे बढ़कर 2.75-2.8% हो जाएगा, जिसे फंड की लागत में कमी और वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में बेहतर आउटलुक से मदद मिलेगी। लोन ग्रोथ स्थिर रही है और रिटेल क्षेत्र में सपोर्ट मिला है।

बैंक की एसेट क्वॉलिटी में सुधार हुआ है, स्लिपेज में भी लगातार कमी देखी जा रही है, जिससे बैंक के लिए कर्ज की लागत दायरे में बनी है।
ब्रोकरेज का अनुमान है कि केनरा बैंक वित्त वर्ष 2027ई के लिए 1.1%/19% का आरओए/आरओई जेनरेट करेगा।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 17, 2025 | 1:12 PM IST

संबंधित पोस्ट