शेयर बाजार

7 महीने में 52% चढ़ गया दिग्गज Infra Stock! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीद लें; 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Infra Stock to Buy: ब्रोकरेज हॉउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक मजबूत आउटलुक के साथ कवरेज शुरू की है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 17, 2025 | 12:45 PM IST

Infra Stock to Buy: भारत और अमेरिका ने हालिया तनाव को दरकिनार करते हुए व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज करने का फैसला किया है। दोबारा बातचीत शुरू होने से निवेशकों ने राहत की सांस ली है। इसका असर घरेलू शेयर बाजार की चाल पर भी देखने को मिल रहा है। बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स इस खबर के आने के बाद लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त में कारोबार कर रहे हैं। बाजार के इस मूड के बीच ब्रोकरेज हॉउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने JSW Infrastructure स्टॉक पर मजबूत आउटलुक के साथ कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर 24 फीसदी तक का अपसाइड दे सकता है।

JSW Infrastructure: टारगेट प्राइस ₹400| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर (JSW Infra) पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रा के शेयर मंगलवार को 326 रुपये पर बंद हुए। इस तरह, शेयर निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें: इन 12 सेक्टर्स में बनेगा पैसा! SBICAPS Securities के सनी अग्रवाल ने बताए हॉट पिक्स

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में कदम रखते हुए नवकार और चेन्नई के पास स्थित गति शक्ति मल्टी-मोडल कार्गो टर्मिनल में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर का लक्ष्य कंटेनर टर्मिनल, लिक्विड स्टोरेज टर्मिनल, कंटेनर फ्रेट स्टेशन (CFS), मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) के ग्रोथ को आगे बढ़ाना है। इसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सोल्यूशंस प्रोवाइड करने की क्षमता हासिल करना है।

ब्रोकरेज के अनुसार, इसी स्ट्रेटेजी के तहत कंपनी ने वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर और नेटवर्क को विकसित करने के लिए 9,000 करोड़ रुपये की आक्रामक कैपिटल खर्च की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: इन 3 शेयरों में आने वाली है तेजी! टाटा और आदित्य बिड़ला ग्रुप का स्टॉक भी लिस्ट में, चेक करें TGT, SL

JSW Infra stock performance

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर एक महीने में करीब 10 फीसदी चढ़ गए हैं। तीन महीने में शेयर में 9.08 फीसदी का रिटर्न दिया है। छह महीने में शेयर में 25 फीसदी की तेजी आई है। जबकि एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 355.30 रुपये और 52 वीक लो 218.10 रुपये है। कंपनी का बीएसई पर टोटल मार्केट कैप 69,594.05 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : September 17, 2025 | 12:14 PM IST