Urban Company share price: ऑनलाइन बुकिंग के जरिए डोमेस्टिक हेल्प से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड करने वाले अर्बन कंपनी (Urban Company) के शेयर बुधवार को बाजार में जोरदार एंट्री के साथ लिस्ट हो गए। अर्बन कंपनी आईपीओ के शेयर बीएसई पर 161 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 103 रुपये की तुलना में 58 रुपये या 56.31 प्रतिशत का प्रीमियम दर्शाता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पटेल रिटेल के शेयर 162.25 रुपये पर लिस्ट हुए। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 59.25 रुपये या 57.52 प्रतिशत जायदा है।
अर्बन कंपनी को निवेशकों को शानदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ को अपने साइज से कई गुंडा ज्यादा बोलियां मिली। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, अर्बन कंपनी के आईपीओ को 109 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आईपीओ को पेशकश पर रखे गए 10.15 करोड़ शेयरों के मुकाबले 11.06 अरब शेयरों के लिए बोलियां मिली। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल खरीदारों (QIBs) ने आईपीओ को सबसे ज्यादा अप्लाई किया। उन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को 147.35 गुना अप्लाई किया। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) ने 77.82 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 41.5 गुना बुक किया गया।
आईपीओ की लिस्टिंग भी काफी हद तक ग्रे मार्केट की उम्मीदों के अनुरूप रही। दलाल स्ट्रीट पर कंपनी की लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में लगभग 157.5 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: ₹555 तक जा सकता है Apollo Tyres का भाव! टीम इंडिया के नए स्पॉन्सर के स्टॉक में दिखा ब्रेकआउट
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट में वेल्थ हेड शिवानी न्याती ने निवेशकों को सलाह दी है कि जिन लोगों को अर्बन कंपनी (Urban Company) के शेयर अलॉट हुए हैं, वे लिस्टिंग के बाद थोड़ी बहुत मुनाफावसूली के बारे में सोच सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अर्बन कंपनी एक प्रमुख टेक-इनेबल्ड होम सर्विसेज प्लेटफॉर्म है। यह ब्यूटी और वेलनेस, एप्लायंस रिपेयर, क्लीनिंग और मेंटेनेंस जैसी कई सर्विसेज प्रोवाइड करती है। वित्त वर्ष 2024-25 में अर्बन कंपनी ने 1,144 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 38 प्रतिशत की वृद्धि है। इस अवधि में कंपनी ने 240 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी को 93 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत मुनाफावसूली के बाद बचे हुए अर्बन कंपनी के शेयरों को होल्ड किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने 120 रुपये प्रति शेयर के भाव पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
अर्बन कंपनी टेक्नोलॉजी बेस्ड ऑनलाइन मार्केटप्लेस ऑपरेट करती है। कंपनी अलग-अलग ब्यूटी श्रेणियों में सर्विसेज और सोल्यूशन प्रोवाइड करती है। भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है। यह प्लेटफ़ॉर्म कंज्यूमर्स को सफाई, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबिंग, बढ़ईगिरी, उपकरणों की सर्विसिंग और मरम्मत, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सर्विसेज आसानी से ऑर्डर करने की सुविधा देता है।