शेयर बाजार

Stock Market Update: ट्रेड डील की उम्मीदों से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25300 के पार

Stock Market Update: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू होने से सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- September 17, 2025 | 2:12 PM IST

Stock Market Update on Wednesday, September 17, 2025: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (17 सितंबर) को मजबूती के साथ खुले। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत फिर से शुरू होने से सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। इससे आईटी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। साथ ही पीएसयू बैंक शेयरों में खरीदारी से बाजार को पुश मिला। हालांकि, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 82,506.40 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखने को मिली। लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ यह एक सिमित दायरे में ट्रेड करते दिखा। दोपहर 2:10 बजे यह 249.52 अंक या 0.30 फीसदी की बढ़त लेकर 82,630.21 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,276 पर खुला। खुलने के बाद यह 25,300 अंक के पार चला गया। दोपहर 2:10 बजे यह 68.45 अंक या 0.27 प्रतिशत के साथ 25,307.55 पर ट्रेड कर रहा था।

निवेशकों का फोकस भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर डेवलपमेंट्स पर टिका हुआ है। भारत और अमेरिका ने मंगलवार को एक सात घंटे लंबी बैठक के बाद टैरिफ डील के लिए प्रयास तेज करने पर सहमति व्यक्त की। यह बातचीत नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में आयोजित की गई। इसका नेतृत्व अमेरिका की ओर से दक्षिण और मीडिल ईस्ट लिए यूएसटीआर सहायक ब्रेंडन लिंच और भारत की वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने किया।

इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व पर भी रहेगी। फेडरल रिजर्व बुधवार को ब्याज दरों पर फैसला सुनाएगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि केंद्रीय बैंक इसमें कटौती कर सकता है।

ग्लोबल मार्केटस

एशियाई बाजारों में बुधवार को गिरावट देखी गई। वॉल स्ट्रीट में गिरावट का असर एशियाई बाजारों में देखने को मिला। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय नीतिगत बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इसमें व्यापक रूप से ब्याज दर में कटौती की उम्मीद की जा रही है। जापान का निक्केई इंडेक्स स्थिर कारोबार कर रहा था, जबकि टॉपिक्स 0.53 प्रतिशत गिर गया था। कोस्पी और एएसएक्स 200 भी क्रमशः 0.94 प्रतिशत और 0.63 प्रतिशत नीचे रहे।

फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के बुधवार को निर्णय से पहले अमेरिकी इक्विटी फ्यूछरस में थोड़ा बदलाव आया। केंद्रीय बैंक की तरफ से दिसंबर के बाद पहली बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद की जा रही है।

एसएंडपी 500 सेशन के शुरू में एक नया रिकॉर्ड बनाने के बाद 0.13 प्रतिशत गिरकर 6,606.76 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 0.07 प्रतिशत गिरकर 22,333.96 पर आ गया और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 125.55 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 45,757.90 पर आ गया।

IPO Listing Today

Urban Company, Dev Accelerator और Shringar House of Mangalsutra के शेयरों पर बुधवार को विशेष ध्यान रहेगा। ये शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगे। विशेष रूप से Urban Company की जबरदस्त शुरुआत होने की संभावना है। ग्रे मार्केट में इसके करीब 50 प्रतिशत प्रीमियम के संकेत मिल रहे हैं।

First Published : September 17, 2025 | 8:23 AM IST