facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी से भिड़ी, 4 की मौत; ₹10 लाख के मुआवजे का ऐलान

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन पड़ोसी कोरबा जिले के गेवरा से बिलासपुर की ओर जा रही थी

Last Updated- November 04, 2025 | 7:36 PM IST
Bilaspur Train Accident

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बिलासपुर स्टेशन के पास एक यात्री ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कई अन्य लोग घायल हो गए, और कुछ यात्री अभी भी ट्रेन के एक डिब्बे के नीचे फंसे हुए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि बचाव कार्य जारी है और कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

मालगाड़ी के ऊपर चढ़ी पैसेंजर ट्रेन

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम करीब 4 बजे हुई, जब MEMU (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) पैसेंजर ट्रेन पड़ोसी कोरबा जिले के गेवरा से बिलासपुर की ओर जा रही थी।

उन्होंने कहा कि जब ट्रेन गटौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशनों के बीच थी, तभी यह पैसेंजर ट्रेन पीछे से एक मालगाड़ी से जा टकराई।

Also Read: Algo और HFT ट्रेडिंग का चलन बढ़ा, सेबी चीफ ने मजबूत रिस्क कंट्रोल की जरूरत पर दिया जोर

4 यात्रियों की मौत, कई घायल

बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया, “अब तक इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। दो अन्य यात्री अब भी फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं।”

घायलों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (CIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, उन्होंने घायलों की सटीक संख्या की पुष्टि नहीं की।

₹10 लाख के मुआवजे का ऐलान

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर सभी संसाधनों को तैनात कर दिया गया है और घायलों के उपचार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

घटनास्थल से मिली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यात्री ट्रेन का एक डिब्बा मालगाड़ी के एक वैगन पर चढ़ गया है।

इस बीच, रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

(PTI इनपुट के साथ)

First Published - November 4, 2025 | 7:32 PM IST

संबंधित पोस्ट