Representative Image
Delhi Weather Today: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही और आज यह ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंचने की संभावना है। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार शाम 4 बजे 24-घंटे का औसत AQI 309 दर्ज किया गया, जो रविवार के 366 से कम था। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा फिर से स्थिर हो सकती है और मंगलवार को AQI बढ़ सकता है।
सुबह धुंध और हल्के कोहरे के कारण दृश्यता कम रही और लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। दोपहर तीन बजे हवा में पीएम10 273.4 और पीएम2.5 153.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। राजधानी के कई इलाकों में AQI 350 से ऊपर दर्ज किया गया, जिनमें विवेक विहार (402), आरके पुरम (401), रोहिणी (396) और वजीरपुर (380) शामिल हैं।
मौसम विशेषज्ञ नवदीप दहिया ने चेतावनी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण 4 और 5 नवंबर को NCR में धुंध की नई परत बन सकती है। हालांकि, 6 नवंबर से तेज़ उत्तर-पश्चिमी हवाओं के आने से AQI में सुधार और रात के तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है।
हवा खराब होने के मुख्य कारण:
सांस की बीमारियों वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।