कंपनियां

Q2 Results: अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 83.7% बढ़कर ₹3198 करोड़, लेकिन रेवेन्यू 6% घटा

Q2 Results: कंपनी का सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 21,248.51 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 6% और पिछली तिमाही की तुलना में 3.3% कम है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 04, 2025 | 4:14 PM IST

Adani Enterprises Q2 Results: अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार (4 नवंबर) को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। कंपनी ने बताया कि सितंबर में नेट प्रॉफिट 83.7 प्रतिशत उछलकर 3,198 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,741.75 करोड़ रुपये था।

हिस्सेदारी बिक्री से बढ़ा मुनाफा

अदाणी एंटरप्राइजेज ने रेगुलटरी फाईलिंग में बताया कि तिमाही के लाभ में 2,968.72 करोड़ रुपये (टैक्स के बाद ₹2,455.57 करोड़) का असाधारण लाभ (exceptional gain) शामिल है। यह अदाणी विलमर लिमिटेड में आंशिक हिस्सेदारी बिक्री से प्राप्त हुआ है। इसके अलावा अदाणी सीमेंटेशन लिमिटेड के अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में विलय से 614.56 करोड़ रुपये का लाभ भी जोड़ा गया है।

Also Read: SBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजी

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू 21,248.51 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 6 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 3.3 प्रतिशत कम है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, ”एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और रोड्स सेगमेंट में हमारा मजबूत प्रदर्शन हमारे कोर इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो की गति को दर्शाता है। गूगल के साथ हमारी साझेदारी से भारत का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डेटा सेंटर बनाया जा रहा है। साथ ही, ग्रीन एनर्जी सेक्टर में तेज प्रगति हो रही है। इन प्रयासों से अदाणी एंटरप्राइजेज भारत को एक स्थायी और तकनीक आधारित भविष्य की ओर तेजी से ले जा रही है।”

इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बीएसई पर 2.05 प्रतिशत या 50.65 रुपये की गिरावट के साथ 2418.90 रुपये पर बंद हुए।

First Published : November 4, 2025 | 4:02 PM IST