facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंगपुतिन की भारत यात्रा: व्यापार असंतुलन, रक्षा सहयोग और श्रमिक गतिशीलता पर होगी अहम चर्चाविमानन सुरक्षा उल्लंघन: DGCA जांच में एयर इंडिया के अधिकारियों को डी-रोस्टर किया गया‘संचार साथी’ पर सरकार का नया स्पष्टीकरण: ऐप हटाने की आजादी, निगरानी न होने का दावा

AIIMS में शुरू हुआ रोबोटिक सर्जरी प्रशिक्षण केंद्र, अब रोबोट करेगा सर्जरी

Last Updated- May 03, 2023 | 12:43 PM IST
Delhi AIIM

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एसईटी (कौशल, ई-लर्निंग और टेलीमेडिसिन केंद्र) में अत्याधुनिक सर्जिकल रोबोटिक्स प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन किया गया है। यह सुविधा एम्स-नई दिल्ली और मेडट्रोनिक पीएलसी के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘इंडिया मेडट्रोनिक प्राइवेट लिमिटेड’ के बीच सार्वजनिक-निजी साझेदारी है।

एम्स के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एम्स-नई दिल्ली के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास के नेतृत्व और दूरदृष्टि के तहत स्थापित केंद्र विशेषज्ञ सर्जन को रोबोट-सहायता वाली सर्जरी में सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

अधिकारी ने बताया कि सुविधा का उद्घाटन संस्थान को एक बार फिर वैश्विक पटल पर ले आया है क्योंकि एम्स-नई दिल्ली एकमात्र सरकार द्वारा वित्त पोषित चिकित्सा संस्थान है, जो दुनिया के इस हिस्से में सिमुलेशन-आधारित रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि भागीदारी देशभर के सर्जन को प्रशिक्षित करने और के लिए एम्स-नई दिल्ली में नई तकनीक और दशकों की सर्जिकल विशेषज्ञता को एक साथ लाती है।

First Published - May 3, 2023 | 12:43 PM IST

संबंधित पोस्ट