facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्यकर्नाटक ने स्पेसटेक पॉलिसी लॉन्च की, 2034 तक भारत के अंतरिक्ष बाजार में 50% हिस्सेदारी का लक्ष्यछोटे शहरों में नए होटलों को टैक्स लाभ देने की मांग तेज, FHRAI ने बजट 2026 में रखा बड़ा प्रस्तावविकसित देशों से जलवायु प्रतिबद्धता निभाने की अपील, भूपेंद्र यादव ने COP30 में रखी अपनी मांगबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025: उत्तर प्रदेश में निवेश व विकास पर मंथन 19 नवंबर कोडिजिटल धोखाधड़ी रोकने के लिए बनेगा दुनिया का पहला IDPIC, बैंकिंग सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव

भारत से चाय का निर्यात 8% कम रहने की आशंका, कितना पड़ेगा इंडस्ट्री पर असर? रिपोर्ट ने बताया

रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कहा कि चाय इंडस्ट्री का निर्यात आकार घटने से इसका सालाना राजस्व आठ प्रतिशत तक घट सकता है

Last Updated- September 15, 2023 | 4:35 PM IST
Assam Tea Garden

श्रीलंका से सप्लाई बढ़ने की वजह से चालू वित्त वर्ष में चाय इंडस्ट्री के निर्यात में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है। एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है।

क्रिसिल रेटिंग्स की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 में चाय इंडस्ट्री की ऑपरेशन प्रॉफिटेबिलिटी के पिछले साल की तुलना में एक प्रतिशत घटकर पांच प्रतिशत रह जाने का अनुमान है।

कितना पड़ेगा चाय इंडस्ट्री पर असर?

चाय की पैदावार कम होने से ऐसा होने की आशंका है। हालांकि पूंजीगत खर्च न के बराबर होने और कम वृद्धि से इस इंडस्ट्री का कर्ज ढांचा स्थिर बने रहने की उम्मीद है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि चाय इंडस्ट्री का निर्यात आकार घटने से इसका सालाना राजस्व आठ प्रतिशत तक घट सकता है।

क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक नितिन कंसल ने कहा, ‘कुल बिक्री में 82 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली घरेलू मांग इस साल भी 110 करोड़ किलो के साथ स्थिर रहने की उम्मीद है। लेकिन आकार में 18 प्रतिशत और मूल्य में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले निर्यात क्षेत्र के इस वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत गिरकर 20 करोड़ किलो ही रह जाने का अनुमान है।’

चाय निर्यात में गिरावट की क्या है मुख्य वजह?

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की निर्यात मात्रा में गिरावट के पीछे श्रीलंका से सप्लाई में बढ़ोतरी अहम वजह हो सकती है। उर्वरकों एवं कीटनाशकों की उपलब्धता सुधरने से इस साल श्रीलंका में चाय का उत्पादन सुधरने की उम्मीद है।

यह रिपोर्ट कहती है कि श्रीलंका में चाय उत्पादन बेहतर होने पर भारतीय चाय कंपनियों का निर्यात घट सकता है।

वर्ल्ड टी मार्केट में भारत चौथे नंबर पर

चालू वित्त वर्ष में भारत का चाय उत्पादन 135 करोड़ किलो पर स्थिर बने रहने की संभावना है। विश्व चाय बाजार में भारत 11 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चौथे स्थान पर है। चीन, केन्या एवं श्रीलंका दुनिया के पहले तीन चाय निर्यातक देश हैं।

First Published - September 15, 2023 | 4:35 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट