Weather: Poor air quality in Delhi (PTI)
Delhi Air Pollution: दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण खतरे के स्तर पर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 600 के पार हो गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में हवा बेहद जहरीली हो गई है। इस स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने सबसे सख्त प्रदूषण नियंत्रण उपाय, GRAP स्टेज 4, लागू कर दिए हैं।
वाहनों की रोक: दिल्ली में ट्रकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। केवल जरूरी सामान ले जाने वाले या CNG, LNG, BS-VI डीजल और इलेक्ट्रिक वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
निर्माण कार्यों पर रोक: सभी सरकारी और सार्वजनिक परियोजनाओं में निर्माण कार्य बंद, और अन्य गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर भी रोक।
कमर्शियल वाहनों की रोक: दिल्ली में गैर-जरूरी कमर्शियल वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित। केवल CNG और BS-VI डीजल वाहनों को अनुमति होगी।
वर्क-फ्रॉम-होम: सरकारी और निजी कार्यालयों में 50% कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश, ताकि ट्रैफिक कम हो सके।
अधिकारियों का कहना है कि ये कड़े कदम प्रदूषण को कम करने और नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं। आम लोग भी मास्क पहनें और बाहर अनावश्यक रूप से न निकलें।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता काफी खराब रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 तक पहुंच गया। वहीं, बवाना, वजीरपुर, जहांगीरपुरी और विवेक विहार जैसे चार इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किए गए हैं।
सीपीसीबी के अनुसार, AQI 0 से 50 तक ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बेहद खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है।
मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 2.7 डिग्री कम है। अधिकतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ बनी रह सकती है।