आपका पैसा

SBI से लेकर BoB तक, 444-दिन की स्पेशल FD लेने पर कौन सा बैंक देगा सबसे ज्यादा ब्याज?

Special FD schemes: निवेशकों के लिए 444 दिन की विशेष फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) योजना अब कई बड़े सरकारी बैंकों में आकर्षक ब्याज दरों के साथ उपलब्ध है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 18, 2025 | 3:18 PM IST

444-Day Special FD: देश के कई बड़े सरकारी बैंक अब 444 दिन की विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना चला रहे हैं, जो निवेशकों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। इस योजना में सामान्य, वरिष्ठ और सुपर सीनियर नागरिकों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें दी जा रही हैं।

हालांकि FDs हमेशा निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प माने जाते रहे हैं, लेकिन हाल के वर्षों में निवेशक शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य मार्केट-लिंक्ड उत्पादों की ओर अधिक आकर्षित हुए हैं। इसे देखते हुए, बैंक अब अल्पकालिक विशेष FDs पेश कर रहे हैं, जिनमें सामान्य FD से ज्यादा ब्याज मिलता है और निवेशकों के लिए आकर्षण बढ़ता है।

Also Read: Digital Life Certificate: सिर्फ एक सेल्फी में पूरा होगा काम, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब मिनटों में; जानें कैसे

इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB), पंजाब & सिंध बैंक, भारतीय ओवरसीज बैंक, कैनरा बैंक और कई अन्य बैंक यह 444 दिन की विशेष FD योजना ऑफर कर रहे हैं।

SBI Amrit Vrishti Scheme 444 Days

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉज़िट योजना ‘अमृत वृष्टी स्कीम’ के लिए ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। अब यह योजना सामान्य ग्राहकों के लिए 6.60% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% प्रति वर्ष का ब्याज देगी। यह नई दरें 15 जून 2025 से लागू होंगी।

Punjab & Sind Bank 444-Day FD

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी अपनी 444 दिन की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। अब सामान्य ग्राहकों के लिए यह दर 6.6% प्रति वर्ष है।

Canara Bank 444-Day Special FD

केनरा बैंक की 444 दिन की विशेष एफडी योजना में सामान्य ग्राहकों को 6.5% प्रति वर्ष का ब्याज मिलेगा।

Bank of Baroda 444-Day Special FD

बैंक ऑफ बड़ौदा भी SBI की तरह 444 दिन की विशेष एफडी योजना पर 6.6% प्रति वर्ष का ब्याज दे रहा है।

बैंक का नाम ब्याज दर (सामान्य नागरिक) 444 दिन बाद मैच्योरिटी वैल्यू (लगभग) कुल ब्याज (लगभग)
SBI (Amrit Vrishti FD) 6.6% ₹9,74,634 ₹74,634
बैंक ऑफ बड़ौदा 6.6% ₹9,74,634 ₹74,634
पंजाब & सिंध बैंक 6.6% ₹9,74,634 ₹74,634
कैनरा बैंक 6.5% ₹9,73,500 ₹73,500

डिस्क्लेमर: इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य वित्तीय जानकारी प्रदान करना है। ब्याज दरें समय-समय पर बैंकों द्वारा बदल सकती हैं। निवेश करने से पहले कृपया संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या शाखा से नवीनतम जानकारी अवश्य जांच लें।

First Published : November 18, 2025 | 3:16 PM IST