मंगलवार को Elon Musk के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) और इंटरनेट की कई बड़ी सेवाओं में एक बड़ी तकनीकी खराबी देखने को मिली, जिससे हजारों यूजर्स प्रभावित हुए। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, X पर मंगलवार सुबह 6:51 am ET तक 5,600 से अधिक समस्याओं की सूचना मिली थी। बता दें कि Downdetector यूजर्स द्वारा दर्ज की गई समस्याओं के आधार पर ये आंकड़े जुटाता है।
Also Read: ‘AI पर कभी आंख मूंदकर भरोसा न करें’, गूगल के CEO सुंदर पिचाई की चेतावनी, कहा: फूट सकता है AI ‘बबल’
Cloudflare, जो इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर की एक प्रमुख कंपनी है, वह भी तकनीकी समस्याओं का सामना कर रही थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में यह स्पष्ट नहीं था कि यह समस्या X के आउटेज से जुड़ी थी या नहीं, लेकिन बाद की रिपोर्ट्स से पता चला कि Cloudflare में आई व्यापक तकनीकी खराबी ने ही कई सेवाओं को प्रभावित किया।
Cloudflare के स्टेटस पेज ने करीब 6:40 am ET पर समस्या की जांच शुरू करने की बात कही। कंपनी के शेयर प्रीमार्केट ट्रेड में 4.1% तक गिर गए। कंपनी ने कहा, “हम पूरे प्रभाव को समझने और इस समस्या को ठीक करने पर काम कर रहे हैं। जल्द ही और अपडेट दिए जाएंगे। इसी तरह, OpenAI के लोकप्रिय चैटबॉट ChatGPT के लिए भी 294 आउटेज रिपोर्ट दर्ज की गईं।
हालिया जानकारी के अनुसार, Cloudflare में आई व्यापक खराबी ही X और ChatGPT सहित कई अन्य ऑनलाइन सेवाओं के डाउन होने का मुख्य कारण थी, क्योंकि ये सेवाएं Cloudflare के नेटवर्क पर निर्भर करती हैं।