Railway Stock: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। वैश्विक बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। अमेरिका के मुख्य आर्थिक आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। ये आंकड़े तय करेंगे कि क्या फेडरल रिजर्व अगले महीने ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा ने रेलवे स्टॉक पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि व्हीलसेट की उपलब्धता में सुधार होने से कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस 211 रुपये से घटाकर 198 रुपये कर दिया है। इस तरह, निवेशकों को 51 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है।
ब्रोकरेज ने कहा कि व्हीलसेट की उपलब्धता में सुधार होने से टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया। कंपनी का रेवेन्यू पिछली तिमाही की तुलना में 38% बढ़ा। जबकि एडजस्टेड PAT में 115% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तिमाही में वैगन डिस्पैच बढ़कर 2,334 यूनिट हो गया, जबकि जून तिमाही में में यह 1,815 और वित्त वर्ष 2024-25 में 10,612 वैगन था। कंपनी ने तिमाही के अंत में लगभग ₹66.9 अरब का ऑर्डर बुक दर्ज किया, जो करीब 1.4x बुक-टू-बिल रेश्यो है। इसी तिमाही में कंपनी ने लगभग 890 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर भी हासिल किए।
टेक्समैको रेल के शेयर अपने 52 वीक्स हाई से 45 नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 239.65 रुपये और 52 वीक्स लो 115.10 रुपये है। एक और तीन महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। छह महीने में शेयर 18.38 फीसदी गिरा है। एक साल में स्टॉक में 32.12 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक 7.43 फीसदी गिरा है। जबकि तीन साल में शेयर ने 148 फीसदी और पांच साल में 495.40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)